28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पंचायत और थाने में शिकायत के बाद भी पीछे नहीं हटा प्रेमी जोड़ा, गांव वालों ने मंदिर में करवा दी शादी

बिहार में एक प्रेमी जोड़े के आगे थाना और पंचायत तक को झुकना पड़ा और अंत में ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों की शादी करवा दी गई.

बिहार के पश्चिम चंपारण से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. बगहा में एक प्रेमी जोड़े का परिवारजन विरोध करते रहे. मामला पंचायत से थाने तक चला गया लेकिन दोनों के मिलने-जुलने का सिलसिला बंद नहीं हुआ. अंत में गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गयी.

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है जहां सपही पंचायत के भावलगोल बाजार में एक युवक और एक युवती एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. जानकारी के अनुसार तीन साल पहले एक शादी समारोह में युवक और युवती आपस में मिले. दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे.

बताया जा रहा है कि युवक और युवती के घरों की दूरी करीब 17 किलोमीटर की है. पहले फोन पर बातचीत होती रही लेकिन फिर मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. लड़का अक्सर इतनी दूर साइकिल चलाकर अपनी प्रेमिका से मिलने आने लगा. इस बात की जानकारी किसी ने लड़की के घरवालों को दे दी.

Also Read: Patna News: फ्लाइट से यात्रा के लिए दे रहा था कोविड जांच की फर्जी रिपोर्ट, डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ FIR

जानकारी मिलने के बाद लड़की के घर वालों ने गांव वालों की मदद ली और लड़के पर दवाब बनाया कि वो मिलना छोड़ दे. उन्होंने लड़की को भी काफी समझाया-बुझाया. लेकिन प्रेम अब परवान चढ़ चुका था इसलिए दोनों ने एक नहीं मानी और पहले की तरह मिलते रहे.

जब समझाने-बुझाने से काम नहीं बना तो मामला थाने तक पहुंच गया. मुकदमेबाजी का दौर भी चला लेकिन फिर भी दोनों ने कदम पीछे नहीं हटाया और मिलते रहे. इस मामले को सुलझाने के लिए गांव में कई बार पंचायतें भी बैठाई गई लेकिन प्रेमी जोड़े के आगे सब प्रयास बेकार साबित हो चुका था. युवक और युवती शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे. भरी पंचायत में दोनों ने साथ जीने-मरने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया.

गांव के लोगों ने दोनों परिवारों के बीच हस्तक्षेप किया और गुरुवार की रात्रि रामनगर प्रखण्ड के खटौरी शिव मंदिर में परिवार वालों के सहमति से प्रेमी की शादी कर दी गई. जिसके बाद प्रेमी जोड़े अब पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हो गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel