21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में महिला से बर्बरता, पहले पीटा और फिर कपड़े फाड़ रातभर पेड़ से बांधकर रखा, 4 गिरफ्तार

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ लोगों ने पहले महिला की पिटाई की और कपड़े फाड़ कर पेड़ से रात भर बांधकर रखा. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

गिरिडीह/सरिया, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ पेड़ से बांधने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मुक्त कराकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने कुछ लोगों के नाम भी पुलिस को बताया है. यह घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे की है.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित महिला के अनुसार रात में किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया था. बाहर आने पर दो युवक घर के बाहर खड़े मिले. जिन्होंने उसे अपनी बाइक पर बैठाया और घर से लगभग एक किलोमीटर दूर ले गया. जहां उसकी पिटाई कर शरीर में पहने वस्त्र को फाड़ दिया और उसे यूकेलिप्टस के पेड़ में बांध दिया गया. उक्त महिला रात भर पेड़ में बंधी रही. इसकी सूचना मिलने पर सरिया पुलिस ने उसे पेड़ से खोलकर अपने कब्जे में लिया. उस वक्त महिला काफी डरी – सहमी हुई थी. फिलहाल, स्थानीय देवकी अस्पताल में उक्त महिला का इलाज किया जा रहा है. और पुलिस पूरे मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: गिरिडीह के जरीडीह में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत डीएसपी (मुख्यालय) संजय राणा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग की वजह से पीड़िता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिये. इसके बाद उसे पेड़ में बांध दिया था. इस मामले में सरिया थाना में कांड संख्या 122/23 दर्ज करते हुए चार आरोपियों विकास सोनार, श्रवण कुमार, रेखा देवी और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोग घायल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel