26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में विश्वकर्मा पूजा को लेकर चमका ऑटोमोबाइल सेक्टर, 60 करोड़ की होगी धनवर्षा

विश्वकर्मा पूजा को लेकर टू व्हीलर की भी अच्छी बुकिंग है. इलेक्ट्रिक स्कूटी की खूब मांग है. होंडा की एक्टिवा, 100 सीसी की शाइन की भी काफी बुकिंग हो चुकी है. हीरो की ग्लैमर व पैशन, बजाज की 125 सीसी के प्लसर ऑन डिमांड है.

धनबाद, सुधीर सिन्हा : विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर चमक गया है. बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. अब तक 500 फोर व्हीलर व 900 टू व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है. आनेवाले दो दिनों में कुछ और गाड़ियों की बुकिंग होने की संभावना है. विश्वकर्मा पूजा पर इस सेक्टर में करीब 60 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. ग्राहक मॉडल के फीचर्स के साथ री सेल वैल्यू को भी ध्यान में रखकर बुकिंग करा रहे हैं. फोर व्हीलर के कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट हैं. वहीं कई मॉडल की 45 दिन से लेकर 180 दिनों की वेटिंग चल रही है. मारुति की डिजायर व फ्रॉन्क्स मॉडल की खूब मांग है. वहीं बोलेनो, ब्रिजा, स्वीफ्ट, वेगनआर, ग्रैंड विटारा की अच्छी डिमांड है. इधर महिंद्रा की स्कार्पियो एन, क्लासिक, एक्सयूवी 700 व एक्सयूवी 300 मॉडल, टाटा की पंच व नेक्सॉन मॉडल की मांग जोरों पर है. हुंडई के सभी मॉडल शोरूम में उपलब्ध हैं. हुंडई क्रेटा की सबसे अधिक मांग है. इसके अलावा टोयटा की इनोवा, फॉरच्यूनर की भी भारी मांग है. इनोवा हाईक्रॉस मॉडल आउट ऑफ मार्केट है. किया व रिनॉल्ट की भी अच्छी बुकिंग है.

इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक्टिवा, ग्लैमर व पल्सर मॉडल ऑन डिमांड

विश्वकर्मा पूजा को लेकर टू व्हीलर की भी अच्छी बुकिंग है. इलेक्ट्रिक स्कूटी की खूब मांग है. होंडा की एक्टिवा, 100 सीसी की शाइन की भी काफी बुकिंग हो चुकी है. हीरो की ग्लैमर व पैशन, बजाज की 125 सीसी के प्लसर ऑन डिमांड है. इसके अलावा टीवीएस, एनफील्ड आदि कंपनियों के टू व्हीलर की बुकिंग हुई है.

जानें किसकी कितनी बुकिंग

फोर व्हीलर

  • मारुति 175

  • महिंद्रा 100

  • हुंडई 20

  • टाटा 30

  • टोयटा 20

नोट : किया, रिनोल्ट, पीकअप व ट्रक को लेकर लगभग 500 गाड़ियों की डिलिवरी विश्वकर्मा पूजा में होगी.

Also Read: Engineers Day 2023: ग्रीन एनर्जी में झारखंड ने खींची लंबी लकीर, हर क्षेत्र में काम कर रहे इंजीनियर

टू व्हीलर

  • हीरो 300

  • होंडा 250

  • बजाज 200

नोट : इलेक्ट्रिक स्कूटी, टीवीएस, इंफिल्ड आदि कंपनियों को मिलाकर 900 टू व्हीलर की डिलिवरी दी जायेगी.

विश्वकर्मा पूजा पर ऑटो मोबाइल सेक्टर में विशेष ऑफर

  • मारुति के-10 57 हजार

  • स्वीफ्ट 47 हजार

  • बेलेनो 32 हजार

  • इग्निश 55 हजार

  • सियाज 28 हजार

  • सेलेरियो 61 हजार

  • हुंडई नियोस 33 हजार

  • औरा 20 हजार

  • टाटा : विभिन्न मॉडल पर 10 से लेकर 50 हजार तक ऑफर

  • प्रेमसन्स होंडा : प्रत्येक खरीद पर निश्चित उपहार

  • हीरो गुरुकृपा ऑटो : 2000 से लेकर 3000 तक तक का ऑफर

  • नोट : महिंद्रा, टोयटा, किया, रिनोल्ट्स, टीवीएस, इंफिल्ड आदि कंपनियां भी कुछ न कुछ ऑफर दे रही है.

  • बजाज : हेलमेट व एसेसरीज फ्री

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel