22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 अगस्त को राम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन लॉकडाउन वापस ले ममता बनर्जी सरकार, भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन बंगाल सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा पर आपत्ति जताते हुए सरकार से उस दिन सरकार से लॉकडाउन वापस लेने की मांग की है. श्री घोष ने रविवार को रवींद्र सरोवर में सुबह मार्निंग वाक के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कहीं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन बंगाल सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा पर आपत्ति जताते हुए सरकार से उस दिन सरकार से लॉकडाउन वापस लेने की मांग की है. श्री घोष ने रविवार को रवींद्र सरोवर में सुबह मार्निंग वाक के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कहीं.

संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह दिन पूरे भारत में मनाया उत्साह के साथ मनाया जायेगा. यह देश के गौरव का दिन है, लेकिन राज्य सरकार ने इसी दिन लॉकडाउन की घोषणा की है, ताकि राज्य के लोग उत्सव में हिस्सा नहीं ले सके. यह अमानवीय है और मानवता के खिलाफ है. राज्य सरकार चार बार लॉकडाउन के दिन बदल चुकी है. पांचवीं बार बदलने पर आपत्ति कहां है?’

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से मंदिरों में पूजा होगी. शाम को दीपदान किया जायेगा. शाम को राज्य के लोग घर पर दीप जलायेंगे. राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में श्री घोष ने कहा, ‘राज्य सरकार नियंत्रण के लिए कोई स्थायी उपाय नहीं कर रही है. बार-बार केवल प्रयोग किये जा रहे हैं और स्थिति हाथ से बाहर निकलती जा रही है.’

Also Read: Corona in West Bengal: कोलकाता में एक और वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में दीर्घकालिक उपाय किये गये हैं, उन्हें लाभ मिला है और वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं पर श्री घोष ने कहा, ‘सरकार हर मामले में विफल रही है. कोरोना को रोकने में विफल रही है. एक महीने में राज्य में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है.’

श्री घोष ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करके उन्हें लटका दिया जा रहा है. राजनीतिक हिंसा सरकार की नीति बन गयी है. इसलिए इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सरकार की विदाई का समय आ गया है.’ दिलीप घोष ने कहा कि वर्ष 2021 के चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को बंगाल की जनता सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

Also Read: सीएमओ में तैनात ASI मिला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिम बंगाल सचिवालय दो दिन के लिए बंद, कोविड-19 जांच के नाम पर सक्रिय ठग गिरोह

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel