21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंदगांव में अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन, कुल 11 मंडली ने भाग लिया, उमड़े हजारों दर्शक

प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता से लोगों में अस्त्र शस्त्र चलाने एवं सीखने का ज्ञान मिलता है.

बंदगांव (पश्चिम सिंहभूम), अनिल तिवारी. रामनवमी महासमिति बंदगांव के सौजन्य से दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह रामनवमी महासमिति के संरक्षक रमेश सिंह, मुरुह उपप्रमुख अरुण साबू, सीओ अरुण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, तोरपा, बंदगांव, हटिया, मांडर, गोबिंदपुरा, मुरुह के कुल 11 मंडली ने भाग लिया.

‘ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए’

प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता से लोगों में अस्त्र शस्त्र चलाने एवं सीखने का ज्ञान मिलता है. उन्होंने कहा अस्त्र शस्त्र चलाने का ज्ञान आज समय की मांग है. सभी लोग इसका ज्ञान रखें. उन्होंने कहा इतना बड़ा कार्यक्रम यहां होना बहुत ही खुशी की बात है. मैं ऐसा कार्यक्रम करने वाले कमेटी को धन्यवाद देता हूं.

Also Read: कहां गायब है अब्दुल लतीफ और चालक नूर? लतीफ ने कार से उतरकर किया फोन, उसके बाद हुआ हमला

‘अस्त्र शस्त्र में खेल दिखाने का मौका मिलता है’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से अस्त्र शस्त्र में खेल दिखाने का मौका मिलता है. इसके साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर अपना प्रदर्शन किया. सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरुस्कार दिया गया. खेल प्रतियोगिता में तलवार, लाठी, बल्लम, फरसा का खेल दिखाया.

‘जय बजरंग का उद्घोष से क्षेत्र भक्तिमय’

इस दौरान जय बजरंग का उद्घोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस मौके पर अध्यक्ष विवेक सिंह विक्की, अमित सिंह, सुमित सिंह, अभिषेक झा, रोशन कुमार, चंदन सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंहदेव, राजेंद्र मछुआ, दिलीप सिंह, दिनेश मछुआ, महावीर मछुआ, अनूप सिंह, चंदन सिंह, तिरथ जामुदा समेत काफी संख्या में गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel