26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे, बिरसा जयंती के बाद इतने दिन होगी बारिश

ओडिशा में कम से कम छह स्थानों पर रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. कंधमाल जिले के उदयगिरि में सबसे कम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के बाद तीन दिन तक ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

Odisha Weather Forecast|Odisha Rain|ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. भुवनेश्वर स्थित आंचलिक मौसम कार्यालय के मुताबिक, ओडिशा में कम से कम छह स्थानों पर रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. कंधमाल जिले के उदयगिरि में सबसे कम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. कोरापुट में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सेमिलीगुडा में 12, दरिंगबाड़ी में 13.5, कोरेई में 14.5 और फुलबाणी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को ठंड के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. गर्म कपड़े पहनने और जितना संभव हो घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है. मौसम विभाग ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के बाद तीन दिन तक ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

16 से 18 तक बारिश की संभावना

उत्तर-पश्चिम दिशा से आर रही ठंडी शुष्क हवाओं के कारण पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले चार दिनों में तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. 16 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. 16 से 18 नवंबर तक प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है. इस वजह से कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, कटक और भुवनेश्वर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 14 तारीख के बाद सर्दी और बढ़ सकती है. 16 से 18 नवंबर तक गजपति, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, गंजाम, पुरी, नयागड़, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर एवं क्योंझर जिले में बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast: ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel