24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021: TMC उम्मीदवार का चुनाव प्रचार, फिरदौसी के हाथ में बल्ला, BJP का तंज- रिजल्ट निकलने के बाद खेलेंगी LUDO

West bengal assembly TMC candidate firdousi baigam takes bat in hand and starts the election campaigning BJP made sarcasm : चुनाव प्रचार में सोनारपुर उत्तर की टीएमसी कैंडिडेट भी उतर गयी हैं. टीएमसी के चर्चित खेला होबे स्लोगन के साथ ही सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की कैंडिडेट फिरदौसी बेगम मैदान में उतरी और बल्ला उठाकर चुनाव प्रचार किया.

Bengal Chunav 2021: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और सभी कैंडिडेट्स नये-नये तरीके से चुनाव प्रचार में भी जुट गये हैं. टीएमसी कैंडिडेट्स का चुनावी प्रचार भी जारी है. टीएमसी के कैंडिडेट्स ‘खेला होबे’ डीजे मिक्स गाने के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रचार में सोनारपुर उत्तर की टीएमसी कैंडिडेट भी उतरी हैं. टीएमसी के चर्चित खेला होबे स्लोगन के साथ ही सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की कैंडिडेट फिरदौसी बेगम मैदान में उतर गयी हैं और बल्ला उठाकर प्रचार कर रही हैं.

टीएमसी कैंडिडेट का अनोखा चुनाव प्रचार…

फिरदौसी बेगम इस विधानसभा चुनाव से दो बार विधायक रह चुकी हैं. इस बार वो हैट्रिक बनाने के इरादे से मैदान में हैं. टिकट मिलने बाद ही वो धुआंधार प्रचार में उतर गयी हैं. प्रचार में मैदान में क्रिकेट खेला और मतदाताओं से विजयी बनाने के लिए निवदेन किया. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी उन्हें जनता प्यार देगी और विजयी बनाएगी. फिरदौसी बेगम के किक्रेट खेलने को लेकर बीजेपी ने उन पर कटाक्ष किया है कि जब कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं हुई थी तब वो फुटबाॅल खेल रही थी. अब क्रिकेट खेल रही हैं.

Also Read: महिला दिवस पर ममता ने हबीबपुर की महिला कैंडिडेट सरला की जगह प्रदीप बास्के को मैदान में उतारा, बतायी यह वजह
फुटबॉल, क्रिकेट के बाद लूडो भी खेलेंगी…

बीजेपी ने फिरदौसी बेगम के चुनाव प्रचार में क्रिकेट खेलने पर खूब तंज कसे हैं. बीजेपी का कहना है कि जब उनको टिकट नहीं मिला था तो फुटबॉल खेल रही थीं. अब, प्रचार में क्रिकेट खेलने में मग्न है. जब रिजल्ट निकलेगा तो वो घर में बैठकर लूडो खेलेंगी. बता दें कि 10 अप्रैल को सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग है. अब देखना है 10 सालों का शासन खत्म होगा या बीजेपी इतिहास रचेगी. अभी तक बीजेपी और वाम गठबंधन की तरफ से तीसरे चरण के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की गयी है.

Also Read: Mamata Banerjee Road Show Live : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता का शक्ति प्रदर्शन, धर्मतल्ला में सभा को कर ही संबोधित

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel