28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal Breaking News : मेडिकल छात्रों ने निकाली जुलूस, समर्थन में उतरे एक्टर कौशिक सेन

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल के धर्मतला में मातंगिनी हाजरा की मूर्ति के सामने लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रुप डी कर्मचारियों के साथ अन्य आठ संगठन आज महारैली निकालेंगे. डब्ल्यूबीजीडीआरबी-2017 ग्रुप डी वेटिंग ऐक्य मंच के सदस्य व कोऑर्डिनेटर आशीष खमरिया ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अभ्यर्थी इस रैली में भाग लेंगे. यह रैली सियालदह से धर्मतला वाइ चैनल तक निकाली जायेगी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सॉल्टलेक में बैंक खाते से गायब हुए नौ लाख, ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

साॅल्टलेक में एक व्यक्ति के बंधन बैंक खाते से नौ लाख रुपये से अधिक गायब हो गये. उन्होंने तुरंत विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस सूत्रों के अनुसार साॅल्टलेक के एके ब्लॉक निवासी सुनील कुमार माइति ने विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत की कि उन्हें मेल से पता चला कि उनके बंधन बैंक खाते से 10 ट्रांजैक्शन किये गये हैं. इस ट्रांजैक्शन के जरिये नौ लाख 92 हजार 999 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किये गये. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. पता चला कि शिकायतकर्ता के बैंक से जुड़े नंबर का इस्तेमाल किसी दूसरी जगह से पैसे के लेन-देन के लिए किया जाता था. बाद में पता चला कि यह ठगी उत्तर 24 परगना के नैहाटी इलाके से की गयी है. इस बारे में पुलिस ने मिथुन विश्वास नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 50 मीटर के अंदर धरना-प्रदर्शन नहीं

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाईकोर्ट  ने सोमवार को आदेश दिया कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के 50 मीटर के दायरे में धरना-प्रदर्शन नहीं होगा. कोर्ट ने पुलिस को विश्वविद्यालय को सुरक्षा मुहैया का आदेश दिया. गौरतलब है कि अपनी सुरक्षा की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में विश्व भारती के वीसी विद्युत चक्रवर्ती ने याचिका दायर की थी. विश्व भारती में आंदोलनकारी विद्यार्थियों से वह खुद की सुरक्षा चाहते हैं. उनका आरोप है कि आंदोलन के लिए उनके व उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बाधित हो रही है. उनके रोजाना का जीवन बाधित हो गया है. गौरतलब है कि विश्व भारती विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी है.

नंदकुमार में दिनदहाड़े 25 लाख की चोरी

पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना इलाके के वासुदेवपुर में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई. काम के सिलसिले में बाहर गयी घर के मालिक नारायण चंद्र राणा की बेटी जब लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था. हल्दिया मेचेदा राज्य सड़क के करीब वासुदेवपुर इलाके में नारायण चंद्र राणा, उनकी पत्नी, बेटी, बेटा-बहू रहते हैं. बेटा व बहू घूमने गये थे. घर में नारायण चंद्र की पत्नी और बेटी थी. उनकी बेटी स्वास्थ्य कर्मी है. शनिवार को उसने लौट कर देखा कि घर का दरवाजा खुला है. करीब 40-45 भरी का गहना था. जिसका आनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये है. बाद में पता चला कि नारायण चंद्र अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वाक पर निकले थे. घटना की नंदकुमार थाने में खबर की गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल किया. जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक पर पहुंचे और घर में घुस गये.

 एसएससी के पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल व प्रदीप कुमार को CBI ने किया तलब

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में सोमवारी की सुबह सीबीआई ने एसएससी के दो पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल और प्रदीप कुमार को निजाम पैलेस में तलब किया है. फिलहाल चितरंजन मंडल और प्रदीप कुमार सीबीआई कार्यलय पहुंच चुके है.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सोमवार को एसएससी मामले में मुख्य आरोपी सुबीरेश भट्टाचार्य के सामने दोनों से पूछताछ हो सकती है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शिक्षक भर्ती मामले में धांधली और इन दोनों को पदों से हटाने में सुबीरेश का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में सीबीआई सुबीरेश के खिलाफ कई तथ्य जुटाने में सफल हो पाएगी.

बंगाल : कैफे साइकिल से जाना अभिनेत्री को पड़ा भारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में साइकिल लेकर कैफे में जाने पर बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री देवलीना कुमार को रोके जाने का आरोप लगा है. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि साइकिल लेकर कैफे जाने के लिए उन्हें परेशान किया गया. देवलीना विधायक और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद देबाशीष कुमार की बेटी भी हैं.

अब शोभनदेव के बयान से तृणमूल की बढ़ीं मुश्किलें

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बयान ने सत्तारूढ़ पार्टी की जैसे मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के कृषि मंंत्री व तृणमूल नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय  ने पानीहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया कि हर पार्टी में भी चोर हैं, हमारे दल में भी हैं. जो पार्टी कहती है कि उनकी पार्टी में चोर नहीं है और वह यह साबित कर दे, तो मैं उनके कार्यालय में झाड़ू लगाऊंगा. उन्होंने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री और तृणमूल के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी का नाम लेकर उनकी आलोचना भी की.

ईडी की कस्टडी में अनुब्रत को दिल्ली ले जाने पर आज हो सकता है फैसला

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले के धनशोधन पक्ष की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल को उनके पूर्व अंगरक्षक सैगल हुसैन की तरह अपनी कस्टडी में लेकर नयी दिल्ली में पूछताछ करना चाहती है. इस मामले को लेकर सोमवार को नयी दिल्ली राउज एवेन्यू अदालत के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जा सकता है. अनुब्रत मंडल आसनसोल संशोधनागार में हैं. 

स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की रैपिड रिस्पांस टीम

पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से संगम स्थल यानी गंगासागर में मेले का आयोजन ठीक तरह से नहीं हो पा रहा था. पर अब देश कोरोना से लगभग उबर चुका है. ऐसे में अगले साल लगने वाले गंगासागर मेले के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. गंगासागर मेले में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार 'रैपिड रिस्पांस टीम' को तैनात किया जायेगा. 

नौकरी की मांग पर नौ संगठन आज निकालेंगे महारैली

पश्चिम बंगाल के धर्मतला में मातंगिनी हाजरा की मूर्ति के सामने लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रुप डी कर्मचारियों के साथ अन्य आठ संगठन आज महारैली निकालेंगे. डब्ल्यूबीजीडीआरबी-2017 ग्रुप डी वेटिंग ऐक्य मंच (स्टेट ग्रुप-डी) के सदस्य व कोऑर्डिनेटर आशीष खमरिया ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अभ्यर्थी इस रैली में भाग लेंगे. यह रैली सियालदह से धर्मतला वाइ चैनल तक निकाली जायेगी.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel