21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलमेट पहनकर बूथों का जायजा लेने निकले मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी, कहा- बीजेपी फैला रही हैं हिंसा

west bengal election 2021 Minister Siddiqullah Chowdhury wearing helmet to visit booth : बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही हैं. वोटिंग के दौरान 6 जिलों पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में छिटपुट हिंसा भी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच टीएमसी के एक कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हेलमेट पहनकर बूथों के जायजा लेने निकले. दरअसल, पांचवें चरण की वोटिंग में पूर्वी बर्दवान जिले के मन्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की खबरें मिल रही थी.

बर्दवान/पानागढ़ (मुकेश तिवारी): बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही हैं. वोटिंग के दौरान 6 जिलों पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में छिटपुट हिंसा भी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच टीएमसी के एक कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हेलमेट पहनकर बूथों का जायजा लेने निकले. दरअसल, पांचवें चरण की वोटिंग में पूर्वी बर्दवान जिले के मन्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की खबरें मिल रही थी.

खबर थी कि बीजेपी ने गलाटून के 40 और 41 नंबर बूथों पर टीएमसी एजेंट को बैठने नहीं दी जा रही हैं. इस तरह की सूचना मिलने के बाद टीएमसी कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी मौके पर पहुँचे. जब वो मौके पर पहुंचे तब उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. उनके हेलमेट पहनने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे. हालांकि सिद्दीकुल्ला चौधरी ने बूथों के बाहर निकाले गये टीएमसी एजेंट को वापस बूथों पर बैठाया. इसके बाद वो बूथों से बाहर निकलें.

Also Read: PM मोदी की रैली और कोरोना संकट पर महुआ मोइत्रा का Tweet, यूजर्स से मिली Bigg Boss में जाने की सलाह

सिद्दीकुल्ला चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया, बीजेपी उनके विधानसभा क्षेत्रों में अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और हिंसा फैला रही हैं. मगर, हम बीजेपी को उसके मंसूबों में सफल होने नहीं देंगे. मैं बीजेपी का विरोध करता हूं. हेलमेट पहनकर आने पर उन्होंने कहा, बीजेपी हिंसा की राजनीति कर रही हैं. कहीं पर भी हिंसा हो सकती हैं. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर बूथों पर जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं. बता दें कि पिछले चरण के चुनाव में भी एक टीएमसी कैंडिडेट को हेलमेट पहनकर बूथों पर जाते हुए देखा गया था. उन्होंने भी बीजेपी की हिंसा से खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहना था.

Also Read: उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel