23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बाद अब TMC विधायक पर शिकंजा, ED ने किया तलब

West Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है. उन्हें कल ईडी के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होना है.

West Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है. माणिक भट्टाचार्य को कल यानि बुधवार को ईडी के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होना है.

शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों पर ED की नजर

प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक पर्षद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के घर पर छापा भी मारा था. वहीं, अब ईडी ने एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है. जांच अधिकारियों ने माणिक भट्टाचार्य को कल 12 बजे ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में उद्योग मंत्री शिक्षा मंत्री और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन अधिकारियों की नजर शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों पर है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के विधायक को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है.


पार्थ चटर्जी को चिकित्सकीय जांच के बाद कोलकाता लाया गया

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर स्थित एम्स में चिकित्सकीय जांच के बाद ओडिशा से मंगलवार को सुबह कोलकाता लाया गया. पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय लाया गया. इस दौरान चटर्जी व्हीलचेयर पर नजर आए. यहां उनसे पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी. सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था. बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था.

Also Read: PM Modi Visit Gujarat: 29 को गुजरात के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, IFSCA के मुख्यालय भवन की रखेंगे आधारशिला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel