22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal: बर्दवान में पर्यटकों से भरी नाव डूबी, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में पर्यटकों से भरी नाव डूब गई. नाव में सवार एक पर्यटक की मौत हो गई. जबिक तीन लोगों को बचा लिया गया है, फिलहाल, एक पर्यटक अभी भी लापता है, रात से ही रेस्कयू ऑपरेशन कर एक पर्यटक की तलाश की जा रही है.

पानागढ़/पश्चिम बंगाल: पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली में शनिवार देर रात नौका डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई. जबकि नाविक समेत तीन लोगों को डूबने से बचा लिया गया है. वहीं, नाविक ने दावा किया कि पर्यटक शराब के नशे में धूत होकर नाव पर चढ़ा थे और नाच रहे थे. इस दौरान नाव अनियंत्रित हुआ और नाव डूब गई. फिलहाल, एक पर्यटक अभी भी लापता है, रात से ही उसकी तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नदिया जिले के कृष्णानगर के चार पर्यटक शनिवार को पूर्वस्थली 2 प्रखंड में नौका बिहार हेतु पहुंचे थे. इस दिन जब वे नाव में सवार होकर चेतगंगा पार कर रहे थे, तब नाव पलट गई. नाविक मदन पारुई के साथ अन्य चार यात्री भी चेतगंगा नदी के पानी में गिर गए. स्थानीय निवासियों ने डूब रहे पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कई लोग पानी में डूब रहे हैं. यह देखकर स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. नाविक मदन पारुई, तन्मय शील शर्मा और तनय माझी को उद्धार किया गया. सभी को जीवित बचा लिया गया. हालांकि, डूबे सैकत चट्टोपाध्याय और सौरव भट्टाचार्य का अब तक पता नहीं चल पाया है. सभी की उम्र 30, 35 के बीच है. स्थानीय गोताखोरों को पुलिस की मदद से ही रात में चेतगंगा के नदी में उतारा गया.

शराब की नशे में धूत थे सभी पर्यटक

नाविक मदन पारुई का कहना है की कृष्णानगर के यात्री (पर्यटक) सभी नाव पर सवार होकर शराब पी रहे थे और नाच रहे थे. तभी नाव नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. देर रात गोताखोरों ने कास्टशाली निवासी नाविक को नदी से मूर्क्षित अवस्था में बाहर मिकाला और उसे पहले पूर्वस्थली अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में स्थिति चिंताजनक होने पर उसे प्रतापनगर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद चेतगंगा तट पर बत्तियां जलाकर पानी में उतरे दो और पर्यटकों की तलाश शुरू हुई. फिलहाल, एक और पर्यटक की तलाश शुरू की गई है. मौके वारदात पर पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग मौजूद है.

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel