23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज में तीन दिन में 8 हत्याएं, मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर उठ रहे सवाल

मृतक की पत्नी होली मनाकर मायके से कमरे पर लौटी. पति का खून से तथपथ शव देख उसके होश उड़ गए. उसे रोता बिलखता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बीते 3 दिनों में आठ हत्याओं का मामला सामने आया है. रविवार को सातवीं लाश मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय की उसी के कमरे में मिली है. हत्या गला रेत कर की गई है. वहीं एक और अन्य लाश घूरपुर भीटा में मिली है. इस तरह देखे तो प्रयागराज में बीते तीन दिनों में आठ हत्याएं सामने आ चुकी है 18 मार्च को अल्लापुर में दो हत्याएं. 19 मार्च को तीन हत्याएं. दो खुल्दाबाद लकड़ी मंडी और एक नवाबगंज में. वहीं तीन दिन में आठ हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

कमरे में देखी पति की लाश

मेडिकल कॉलेज कॉलोनी स्थित कमरा नंबर 4 में रविवार को मिली वार्ड बॉय की हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की पत्नी होली मनाकर मायके से कमरे पर लौटी. पति का खून से तथपथ शव देख उसके होश उड़ गए. उसे रोता बिलखता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: प्रयागराज की विश्व प्रसिद्ध ‘कपड़ा फाड़ होली’ में खूब उड़ा गुलाल, बुलडोजर बाबा के गाने पर जमकर थिरके युवा
पुलिस कर रही जांच

जानकारी के मुताबिक मृतक वार्ड ब्‍वाय संजय पटेल मूलतः नवाबगंज के सारीतारा गांव का निवासी था. और फाफामऊ में उसकी शादी हुई थी. वहा मेडिकल कॉलेज कैंपस कॉलोनी में ही कमरा नंबर 4 में अपनी बीवी कुशुम व बच्चों के साथ रहता था. 15 मार्च को बीवी फाफामऊ मायके होली मानने गई थी. आज लौटी तो पति का खून से लथपथ शव देखा. पत्नी की चीख पुकार सुन आसपास के लोग इक्कठा हो गए. संजय को हत्या गला रेतकर की गई थी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा.

घूरपुर में मिली युवक की लाश

रविवार को घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा पहाड़ी पर करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक का मिला शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसपी यमुनापार मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है. हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Also Read: Prayagraj: 24 घंटे में 5 हत्याओं से दहला प्रयागराज, पुरानी रंजिश में भाजपा उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
खुल्दाबाद में दो और नवाबगंज में एक हत्या

शनिवार को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी मंडी के पास रंग खेलने के दौरान हुए विवाद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह चौहान और विनोद सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि इस घटना में मृतक विनोद सिंह चौहान की बहन रानी और चिंटू घायल हो गए थे.

नवाबगंज में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

शनिवार को नवाबगंज में होली के जश्न के दौरान डीजे बजाने को लेकर पट्टीदारों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे. एक पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर 55 वर्षीय राम नरेश उर्फ ननकऊ यादव की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: Prayagraj News: 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की, पोलियो ड्रॉप पिलाने को बनाए गए 3210 केंद्र
अल्लापुर में गोली मारकर हत्या

होली की शाम जार्जटाउन थाना अंतर्गत अल्लापुर के डंडिया क्षेत्र में आपसी विवाद में राहुल नमक व्यक्ति को पड़ोसी संजय ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद भीड़ ने संजय को पीट – पीटकर मारडाला.अल्लापुर दोहरे हत्याकांड में एसएसपी प्रयागराज ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं, एक और हत्या कोतवाली शहराराबाग इलाके में 18 मार्च को ही दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग वेदप्रकाश श्रीवास्तव (61) की पीटकर कर दी.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel