23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड वाले बाप-बेटी ने ओडिशा की महिला से व्हाट्सएप चैट पर की दोस्ती, ठग लिए 2.15 लाख रुपए

राजगांगपुर ब्लॉक के कांसबहाल में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मेरखा सुरीन की 11 सितंबर को बाप-बेटी की जोड़ी से 447443085034 नंबर पर चैटिंग हुई. जो आगे चलकर गहरी दोस्ती में बदल गयी. युवक ने अपना नाम डॉ एलेक्स फिलिप और बेटी का नाम नैंसी बताया.

व्हाट्सऐप चैट से दोस्ती के बाद एक पिता-पुत्री की जोड़ी ने ओडिशा के कांसबहाल निवासी मेरखा सुरीन नामक महिला से दो लाख पंद्रह हजार रुपए ठग लिए. इसकी शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, राजगांगपुर ब्लॉक के कांसबहाल में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मेरखा सुरीन की 11 सितंबर को बाप-बेटी की जोड़ी से 447443085034 नंबर पर चैटिंग हुई. जो आगे चलकर गहरी दोस्ती में बदल गयी. युवक ने अपना नाम डॉ एलेक्स फिलिप और बेटी का नाम नैंसी बताया. कहा कि वे इंग्लैंड में रहते हैं. कुछ दिनों में उनमें गहरी दोस्ती हो गयी. कथित बाप-बेटी की जोड़ी ने मेरखा को बताया कि वे भारत आ रहे हैं. साथ ही व्हाट्सऐप पर 23 सितंबर का एक टिकट भी भेजा. मेरखा से उन्होंने पूरा पता ले लिया और अपना मोबाइल चालू रखने को कहा, ताकि दिल्ली पहुंचने पर उससे बात हो सके. उन पर विश्वास कर मेरखा ने अपना पता देते हुए दिल्ली से झारसुगुड़ा होते हुए उनके घर तक पहुंचने की पूरी जानकारी भी दे दी.

दो लाख 15 हजार रुपये गंवाने के बाद हुआ ठगी का एहसास

दो दिन बाद एक महिला ने 918259919827 नंबर से फोन कर दिल्ली पहुंचने की बात कही तथा जल्द ही झारसुगुड़ा एयरपोर्ट होते हुए उससे मिलने आने का विश्वास दिलाया. साथ ही उसने झारसुगुड़ा तक जाने के लिए 35 हजार 500 रुपए की मदद मांगी. जिसपर उसने पे फोन नंबर 9554491210 पर किसी राहुल कुमार नामक व्यक्ति के खाते में पैसे भेज दिये. एक बार फिर उनके द्वारा 30 हजार रुपए मांगे गये, जिसे अन्य एक नंबर 9554481210 पर फिर से राहुल कुमार के खाते में पे फोन के जरिये भेज दिये.

Also Read: सुस्मिता मिंज व एलिस लुगून की मौत का मामला : हजारों आदिवासी सड़क पर उतरे, सुस्मिता के पति से दो घंटे पूछताछ

बाद में उन्होंने पाउंड को रुपए में बदलने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये मांगे. जिस पर मेरखा ने अपने संगी-साथियों से पैसे मांग कर किसी रजत शर्मा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 37800 नकद जमा किये. बाद में रजत शर्मा के खाते में पहले 80 हजार तथा दोबारा 15 हजार पे फोन के माध्यम से तथा राहुल कुमार के खाते में 15 हजार रुपए पे फोन के माध्यम से भेजे. इस तरह कुल दो लाख पंद्रह हजार रुपये मेरखा ने भेज दिये. तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ. तब उसने राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel