23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है मरीना कुंवर, जिसका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी

who is marina kuwar, sonu nigam expose t series owner bhushan kumar : सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के माफिया पर भड़ास निकालते हुए कहा था कि पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री सिर्फ 2 कंपनी चला रही हैं. इसके बाद उन्‍होंने ने 'टी सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम लेते हुए उन्‍हें धमकी दे दी है.

सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के माफिया पर भड़ास निकालते हुए कहा था कि पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री सिर्फ 2 कंपनी चला रही हैं. इसके बाद उन्‍होंने ने ‘टी सीरीज’ (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम लेते हुए उन्‍हें धमकी दे दी है. सोनू निगम ने साफतौर पर कहा कि अगर वो उनसे पंगा लेंगे तो वह ‘मरीना कुंवर’ (Marina Kuwar) का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देंगे. अब लोग जानना चाहते हैं कि मरीना कुंवर कौन हैं.

कौन हैं मरीना कुंवर

मरीना कुंवर एक मॉडल और टीवी एक्‍ट्रेस हैं. वह ‘शपथ’, ‘जग्‍गू दादा’, ‘जिंदगी तुमसे’, ‘सीआईडी’ और ‘आहट’ जैसे सीरियल्‍स में नजर आ चुकी हैं. वह साल 2018 में उस दौरान सुर्खियों में आ गईं थीं जब उन्‍होंने निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर ‘शोषण’ के आरोप लगाए थे. #MeToo कैंपेन के तहत मरीना ने आजतक से बातचीत में कहा था कि, भूषण कुमार ने एक वीडियो में काम देने को लेकर बात करने के लिए अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी.

मरीना ने कही ये बात

मरीना कुंवर ने एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्‍होंने कहा है कि वो बहुत उदास हैं. उन्‍होंने लिखा,’ जब आपकी जिंदगी में कुछ अनचाही घटनाएं घटती हैं तो उस समय आप डिप्रेशन में जाने के लिए चुनते हैं. इस बात से कोई वाकिफ नहीं होता कि बुरी घटनाएं आपकी जिंदगी को कितना प्रभावित करती हैं. कभी कभी हम पूरी तरह हार जाते हैं और हम इसे अपनी जिंदगी के साथ खत्म कर लेते हैं. बहुत उदास महसूस कर रही हूं.’

https://twitter.com/marinakuwar/status/1275062748854935553

सोनू निगम ने क्‍या कहा था

सोनू निगम ने भूषण कुमार का सीधे नाम लेते हुए कहा था,’ मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना. ‘मरीना कुंवर याद है न, वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई.. ? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्‍शन करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना…’

Also Read: म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर, आखिर ऐसा क्यों बोल रहे सोनू निगम ? देखें वीडियो

अबू सलेम से बचा लो

इस वीडियो में सोनू निगम ने यह भी कहा था, ‘भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू ‘तू’ के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर, मेरे घर पर आकर ‘भाई भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो.. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो… याद है न अबु सलेम से बचा लो…याद है ने ये सब बातें…’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel