25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान के साथ ‘तेरे बिना’ सॉन्‍ग में दिख रही ये बच्‍ची कौन है? VIDEO

who playing Salman Khan daughter in Tere Bina song: सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का रोमांटिक ट्रैक 'तेरे बिना' (Tere Bina Song) 12 मई को रिलीज कर दिया गया. इस गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का रोमांटिक ट्रैक ‘तेरे बिना’ (Tere Bina Song) 12 मई को रिलीज कर दिया गया. इस गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लेकिन इस बीच फैंस यह जानने के लिए भी बेहद उत्‍सुक हैं कि इस वीडियो में सलमान के साथ दिख रही बच्‍ची कौन है. इस बच्‍ची ने गाने में सलमान की बेटी का किरदार निभाया है.

सलमान खान ने इस गाने में सिएना (Sienna) को इंट्रोड्यूस कराया है. वीडियो में दिख रही यह बच्‍ची वलूचा डी सूजा (Waluscha De Sousa) की सबसे छोटी बेटी हैं. इस वीडियो में फैंस सलमान और जैकलीन के अलावा सिएना भी फैंस का दिल जीत रही हैं.

‘तेरे बिना’ सॉन्‍ग सिर्फ सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर फिल्‍माया गया है. सलमान और जैकलीन ने मेकअप से लेकर हेयरस्‍टाइल और सेट की व्यवस्था तक खुद ही किया है. बता दें कि सलमान ने ‘तेरे बिना’ गाना खुद गाया है और निर्देशित भी किया है, इसे उनके दोस्त अजय भाटिया ने कंपोज किया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है.

बता दें कि, अभिनेत्री और मॉडल वलूचा डी सूजा (Waluscha De Sousa) के तीन बच्चे हैं- चैनल रॉबिन्सन (Chanel Robinson), ब्रूकलैन रॉबिन्सन (Brooklyn Robinson) और सियैना रॉबिन्सन (Sienna Robinson). उन्होंने साल 2002 में मार्क रॉबिन्सन से शादी की थी. हालांकि इस कपल ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया. दोनों का तलाक 2013 में हो गया था.

Also Read: ‘गुजर जाएगा’ कोरोना का ये मुश्किल वक्त, नये गाने में अमिताभ- कपिल समेत इन 60 सितारों ने बढ़ाया हौसला

वलूचा डी सूजा ने शाहरुख खान की फिल्म फैन के साथ बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. हालांकि इस फिल्‍म से उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. वहीं नच बलिए सीजन 9 एक होस्‍ट के तौर पर भी नजर आ चुकी है.

दरअसल सलमान कुछ समय के लिए फॉर्महाउस पर समय बिताने पहुंचे थे, जिसके बाद देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से सुपरस्‍टार यहीं फंस गये. हालांकि सलमान इस टाइम का बखूबी इस्‍तेमाल कर रहे हैं. सुपरस्‍टार ने यहीं से कोरोना वायरस पर बना गाना प्‍यार करोना (Pyar Karona) रिलीज किया था.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel