26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : लातेहार में प्रेमी संग पत्नी ने पति की करायी हत्या, पुलिस ने 84 घंटे के अंदर किया खुलासा

लातेहार के चैनपुर जंगल से बरामद एक शव का पुलिस ने खुलासा किया. प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करायी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Crime News: लातेहार जिला के चैनपुर जंगल से पिछले दिनों मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मृतक पति का आरोपी उसकी पत्नी ही निकली. पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने 84 घंटे में ही खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक के पत्नी के बयान पर ही मामला दर्ज हुआ था

बारियातू थाना क्षेत्र की शिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा के चैनपुर जंगल से नौ अप्रैल को बारियातू निवासी लल्लू उरांव (37 वर्ष) का शव बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था. शव मिलने के 84 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. गुरुवार को थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि शव बरामदगी के बाद मृतक की पत्नी के फर्द ब्यान पर बारियातू थाना में मामला दर्ज किया गया था.

पत्नी ने स्वीकारी हत्या की बात

बताया गया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लातेहार एसपी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी रितुवा देवी से कड़ाई से पुछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ में पत्नी टूट गयी और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा ही पति लल्लू भुईयां की हत्या कराई गई है.

Also Read: गिरिडीह के बगोदर में सनकी पति ने फरसा से मार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

मृतक की पत्नी और पप्पू यादव के बीच था प्रेम प्रसंग

उसने बताया कि उसका पति लल्लू भुईयां काफी शराब पिता था. नशे में आकर हमेशा घर में लड़ाई-झगड़ा करते रहता था. रितुवा देवी एवं लल्लू भुईयां का संपर्क एक वर्ष पहले पप्पू कुमार यादव पिता गौरी यादव (ग्राम बेसरा) से मजदूर बाहर भेजने के कार्य को लेकर हुई थी. इसी बीच पप्पू कुमार यादव व रितुवा देवी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बन गया. मजदूर भेजने को लेकर पैसा लेनदेन में पप्पू कुमार यादव एवं मृतक के बीच आपस में विवाद चल रहा था. मृतक बार-बार पप्पू यादव से बकाया राशि की मांग करते रहता था. पर, पप्पू कुमार यादव पैसा नहीं देना चाहता था. इसी बीच रितुवा देवी एवं पप्पू कुमार यादव के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी मृतक को मिल गई. वह रितुवा देवी के साथ लगातार मारपीट करने लगा. पति के मारपीट से तंग आकर रितुवा ने अपने पति की हत्या करने की योजना पप्पू यादव को बताई. पप्पू यादव भी लल्लू भुईयां की हत्या करने के लिए तैयार हो गया.

पत्नी सहित प्रेमी गिरफ्तार

योजना के मुताबिक, आठ अप्रैल को मृतक अपने बहन के घर ग्राम कुशमाहा गया था. मृतक की पत्नी रितुवा देवी ने फोन पर पप्पू कुमार यादव को इसकी जानकारी दे दी. पप्पू संध्या करीब पांच बजे भाटचतरा बाजार पहुंचा. यहां से लल्लू भुईयां का पीछा करने लगा. रात्रि करीब 8-9 बजे के बीच भाटचतरा स्थित चैनपुर जंगल में लल्लू भुईयां को लाठी व डंडा से मार कर हत्या कर दी. हत्या के आरोप में पुलिस ने पप्पू कुमार यादव व रितुवा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने एक बाइक, खून लगा एक शर्ट व मोबाइल भी जब्त किया है. छापामारी दल में बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, एसआई बिंदेश्वर महतो, दिप नारायण, रवि कुमार, एएसआई बालेश्वर गंझु के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel