30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : तेज आवाज के साथ धनबाद के बिलबेरा में धंसी जमीन, 3 जगहों पर बना गोफ,आग और गैस निकलने से लोगों में दहशत

Jharkhand News - धनबाद- बोकारो फोरलेन से महज कुछ ही दूरी पर बिलबेरा के पास तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ. देखते ही देखते 3 जगहों पर गोफ बन गये. इस गोफ से आग और गैस निकलने लगे. इसको देख लोग सहम गये और इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

Jharkhand News (कतरास, धनबाद) : धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग से महज 300 मीटर की दूरी पर धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बिलबेरा के पास तीन जगहों पर अचानक गोफ बन गये हैं. इससे काफी आग व गैस से निकलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, अनहोनी की आशंका से इलाके के महिला-पुरुष सड़क पर उतर कर भू-धंसान स्थल की जल्द भराई की मांग करने लगे. वहीं, युवकों ने तेतुलिया साइडिंग मार्ग की ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी. जबकि महिलाओं ने गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

क्या है पूरा मामला

धर्माबांध जाने वाली ग्रामीण सड़क पर मंगलवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गयी और उसमें से आग व गैस निकलने लगा. बुधवार की सुबह यह नजारा देख इलाके के लोग दहशत में आ गये. इसी बीच बिलबेरा बस्ती के पास दो अन्य जगहों पर भी गोफ बन गये. उन दोनों जगहों से भी आग-गैस का रिसाव शुरू हो गया.

धर्माबांध सड़क मार्ग पर बना गोफ 5 मीटर गहरा और 5 मीटर चौड़ा है. वहीं, बिलबेरा बस्ती के पास बना दूसरा गोफ 10 फीट गहरा व 14 मीटर चौड़ा है. जबकि तीसरा गोफ 7 मीटर चौड़ा व 10 मीटर गहरा है. धर्माबांध ग्रामीण सड़क से जहां आग-गैस निकल रही है, वहां से मात्र 300 मीटर की दूर पर कतरास-बोकारो फोरलेन सड़क गुजरी है.

Also Read: जमीन विवाद को लेकर धनबाद में ढुलू और कांग्रेसी समर्थकों में खूनी संघर्ष, 5 घायल, दो की हालत गंभीर
वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टिंग चालू

दोपहर में बिलबेरा बस्ती के लोगो के साथ महाप्रबंधक जीसी साहा, परियोजना पदाधिकारी केके सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी एसके शरण ने वार्ता की. इसमें गोफ की तुरंत भराई कर और बाद में पाइप लाइन के जरिये नदी के पानी का इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू हुआ.

इधर, गोफ की भराई के लिए जब प्रबंधन के लोग पोकलेन मशीन व पेलोडर लेकर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं, कर्मियों ने धर्माबांध वाली ग्रामीण सड़क किनारे गोफ के एक साइड में मिट्टी गिराई, लेकिन विरोध के बाद कर्मियों ने काम बंद कर दिया. फिलहाल तीनों गोफ से गैस रिसाव हो रहा था. दोपहर को बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी पहुंची और मामले की जानकारी ली.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel