28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने ऑनलाइन आर्डर दिया, साइबर ठग ने ड्रग्स तस्करी का डर दिखाया, एफआइआर से बचाने के नाम पर लाखों ठगे

आगरा निवासी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. ठग ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर उसे फोन किया और एक मामले में एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी.

आगरा. आगरा निवासी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. ठग ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर उसे फोन किया और एक मामले में एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी. ड्रग्स की तस्करी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करनी की धमकी से महिला घबरा गयी. घबराकर वह लाखों रुपए दे बैठी. मामला समझ में आने के बाद महिला ने पुलिस आयुक्त को पूरी बात बतायी. साइबर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.

पुलिस कमिश्नर से शिकायत, साइबर सेल जांच में जुटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आगरा के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके पति कारोबारी हैं. वह ऑनलाइन सामान मंगवाया करती थी. ऐसे में 11 अप्रैल को उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा है. आपने जो सामान मंगाया था,उसमे ड्रग्स निकला है. कॉल पर जो व्यक्ति था उसने कहा कि इस मामले में तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्दी तुम्हारी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए

युवती ने कहा कि वह इस बात पर काफी डर गई. उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह सब कुछ गलत है. मगर अधिकारी बने साइबर ठग ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कहा कि अगर तुम चाहो तो पैसे देकर यह मामला सुलझ सकता है. युवती तैयार हो गई. और धीरे-धीरे कर युवती से करीब 22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद भी साइबर ठग और पैसे मांगने लगा तो युवती को शक हुआ, उसने ₹22 लाख रुपए के बाद पैसे नहीं दिए और अपने साथ हुई ठगी की शिकायत आगरा के पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel