26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने अब CM मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना

हरियाण के खेल मंत्री संदीप कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के निशाने पर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि उनको डराया, धमकाया जा रहा है. अगर उनके साथ कुछ भी बुरा होता है तो मुख्यमंत्री खट्टर उसके जिम्मेदार होंगे.

हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी आरोप लगाया है और कहा है कि मुझ पर दबाव डाला जा रहा है और मुझे धमकियां दी जा रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मुझे कल कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री खेल मंत्री को बढ़ावा दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री पर लगाया यह आरोप

पीड़िता ने एएनआई से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खेल मंत्री को बढ़ावा दे रहे हैँ. इस मुद्दे को दबाया जा रहा है. पीड़िता ने कहा कि यह भी सुनने में आया है कि खेल मंत्री संदीप सिंह गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहरायेंगे. मैं इस जीत से हैरान हूं कि मुख्यमंत्री ऐसा कैसे करवा सकते हैं. पीड़िता ने आगे कहा कि मुझे में भी धमकियां दी जा रही हैं और मुझपर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

Also Read: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद छोड़ा खेल विभाग, जानें पूरा मामला
आरोप के बाद खेल मंत्री ने दिया था इस्तीफा

पीड़िता ने कहा कि अब मुझे डर लगने लगा है, अगर मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और खेल मंत्री होंगे. मैं खेल मंत्री की हरकतों को पिछले एक साल से बर्दाश्त कर रही हूं. बता दें कि एक महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने यह जानकारी एक जनवरी को दी थी.

पिछले साल 31 दिसंबर को दर्ज हुआ था मामला 

खेल मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया था. उन्होंने कहा था कि ये आरोप मेरी छवि खराब करने के लिए लगाये गये हैं. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाये गये झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. मैं जांच की रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं. पुलिस ने बताया था कि उनके खिलाफ रिपोर्ट 31 दिसंबर 2022 को दर्ज करायी गयी थी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel