लाइव अपडेट
शहर में पहुंचा समुद्र का पानी
पश्चिम बंगाल में चक्रवात यश का असर दिखने लगा है. दीघा स्थित समुद्र तट पर लगे गार्डरेल पार शहर में दो किलोमीटर अंदर तक पानी पहुंच चुका है. मंगलवार रात से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय में बने कंट्रोल रूम में हैं. पूरे हालात पर नजर रख रही हैं. उनके साथ मुख्य सचिव अलापन बनर्जी भी हैं.
बेलूड़ मठ में घुसा गंगा का पानी
यश चक्रवात की वजह से गंगा नदी उफान पर है. हावड़ा जिला के बेलूड़ में स्थित बेलूड़ मठ में बुधवार (26 मई) को गंगा का पानी घुस गया.
संकराइल के गांव में पानी घुसा, कोई मदद नहीं
हावड़ा जिला के संकराइल थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में गंगा नदी का पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आफत की इस घड़ी में सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
ऐसा है बंगाल में चक्रवात यश का असर
ताजपुर में नारियल के पेड़ डूबे, दीघा में 30 फुट ऊंची लहरें उठीं, मेदिनीपुर में 51 बांध टूटे, गांवों में आयी बाढ़.
डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में गंगा का जलस्तर बढ़ा
दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से सागर द्वीप स्थित विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर तक पानी पहुंच गया है. डायमंड हार्बर में गंगा के तट पर रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गयी है. उधर, पूर्वी मेदिनीपुर में 32 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना के एक कॉलम को उतारना पड़ा.
कपिल मुनि आश्रम जलमग्न

दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि आश्रम जलमग्न हो गया है. यश चक्रवात का बंगाल के जिन जिलों में सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका है, उसमें दक्षिण 24 परगना जिला भी शामिल है. बताया जा रहा है सागर द्वीप से ही सुपर साइक्लोन यश के टकराने की आशंका है.
समंदर का पानी रिहायशी इलाकों में घुसा
पूर्वी मेदिनीपुर जिला में स्थित न्यू दीघा बीच के निकट स्थित रिहायशी इलाकों में समुद्र का पानी घुस गया. यश तूफान आने से पहले सागर किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
Tweet
मेदिनीपुर में 32 लोगों को बचाने के लिए उतरी सेना
पूर्वी मेदिनीपुर जिला में जलस्तर बढ़ने की वजह से 32 नागरिक फंस गये. इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सेना के एक कॉलम को उतारा गया है.
Tweet
बारिश में भींगी कोलकाता
राजधानी कोलकाता में सुबह-सुबह बारिश हुई. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जम गया. यश चक्रवात की वजह से यह बारिश हो रही है.
Tweet
बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना और मेदिनीपुर में अति भारी बारिश, कोलकाता में ऐसा है मौसम का हाल
दीघा में अशांत हुआ समंदर
यश चक्रवात के बंगाल में दस्तक देने से पहले ही दीघा में समंदर अशांत हो गया है. ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तटवर्ती इलाकों को खाली करा लिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.
Tweet
Tweet
बैरकपुर में आंधी के साथ बारिश शुरू
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है. हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. बताया जा रहा है कि यश चक्रवात आज दोपहर तक 155 किलोमीटर तक की रफ्तार से बंगाल के तट से टकरा सकता है.
Tweet
हुगली के चुंचुड़ा में भी 40 घरों को नुकसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को दोपहर के समय आये बवंडर की वजह से हालीशहर में 40 घरों को नुकसान हुआ है. चार से पांच लोग घायल हुए हैं. हुगली जिले के चुंचुड़ा में भी 40 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. पांडुआ में बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी.
यश चक्रवात के दस्तक देने से पहले बंगाल में मची ऐसी तबाही, देखें Exclusive Photos, Video
दमदम एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द
चक्रवात यश के खतरे के मद्देनजर कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 तक उड़ानों का संचालन निरस्त रहेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.
2 लाख से ज्यादा कर्मचारी यश से निबटने के लिए तैनात

ममता बनर्जी ने बताया कि यश से निबटने के लिए 74,000 सरकारी कर्मचारी सक्रिय हैं. पुलिस व प्रशासन के दो लाख कर्मचारी भी मुस्तैद है. वे पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. गौरतलब है कि चक्रवात से इन जिलों में ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है.
Yaas Cyclone Update: उत्तर 24 परगना और हुगली में यश से पहले बवंडर ने ली 2 की जान, 80 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त
उत्तर 24 परगना में घरों के छत उड़े, पांच लोग घायल
