21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में यशस्विनी देसवाल ने जीता गोल्ड

तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी देसवाल ( Yasaswini Deswal) ने चौथी ऑनलाइन इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप (Online international Shooting championship) में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वहीं आस्ट्रिया के मार्टिन एस ने 10 मीटर एयर राइफल (Air rifle ) में शीर्ष स्थान हासिल किया. दस मीटर एयर पिस्टल में देसवाल का स्कोर 243 . 6 स्कोर रहा जबकि आशीष डबास 243 . 1 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अनीश भानवाला तीसरे स्थान पर रहे. दस मीटर एयर राइफल में भारत के रूद्रांक्ष पाटिल दूसरे और विष्णु शिवराज पांडियान तीसरे स्थान पर रहे.

तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी देसवाल ने चौथी ऑनलाइन इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वहीं आस्ट्रिया के मार्टिन एस ने 10 मीटर एयर राइफल में शीर्ष स्थान हासिल किया. दस मीटर एयर पिस्टल में देसवाल का स्कोर 243 . 6 स्कोर रहा जबकि आशीष डबास 243 . 1 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अनीश भानवाला तीसरे स्थान पर रहे. दस मीटर एयर राइफल में भारत के रूद्रांक्ष पाटिल दूसरे और विष्णु शिवराज पांडियान तीसरे स्थान पर रहे.

इस तरह ही यह पहली वर्चुअल चैंपियनशिप है. इस आनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए इलेक्ट्रॉनिक टारगेट के अलावा इंटरनेट की सुविधा वाला मोबाइल फोन का होना आवश्यक है. में मनु भाकर, संजीव राजपूत और दिव्यांश सिंह पंवार जैसे निशानेबाजों ने इस चैंपियनिशप के पहले चरण हिस्सा लिया था. इन खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए और एक साल का इंतजार करना पड़ेगा.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel