28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गयी मजार पर चला योगी का बुलडोजर, जिला प्रशासन ने कराया ध्वस्त

अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गयी मजार पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है. बताया जा रहा है कि जल निगम की जमीन पर बिल्डर ने बिना किसी सूचना के मजार का निर्माण करा दिया था.

अलीगढ़. अलीगढ़ में जल निगम की जमीन पर बिल्डर ने बिना किसी सूचना के मजार का निर्माण कर लिया. जिला प्रशासन को जब पता चला तो बुलडोजर बुलाकर मजार को तोड़वा दिया. अलीगढ़ में अवैध रूप से जल निगम की प्रॉपर्टी पर बनाई गई मजार पर सोमवार को योगी का बुलडोजर चल गया. दरअसल हिंदू वादियों की शिकायत के बाद नगर निगम ने आनन-फानन में मजार को तोड़ दिया. कमरे के अंदर हिंदू इलाके में मजार बनाई गई थी. वहीं, हिंदूवादी संगठनों ने मजार बनाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हिंदूवादी नेता भरत ने बताया कि शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. घटना थाना सासनी गेट इलाके के एडीए कॉलोनी की है.

अवैध रूप से बनाई गयी थी मजार

दरअसल, हिंदूवादी इलाके से जुड़े नेता भरत ने जानकारी देते हुए बताया कि सासनी गेट थाना इलाके के एडीए कॉलोनी के रहने वाले स्थानीय निवासी द्वारा जानकारी दी गई थी कि नगर निगम के द्वारा स्काईटावर का निर्माण किया जा रहा है. स्काई टावर के बराबर में जल निगम की जमीन पर अवैध रूप से मजार बनाया गया. यहां छोटा सा कमरा बना कर अंदर गुपचुप तरीके से मजार बना दी गई. उस मजार पर चादर भी चढ़ने लगी थी. लोग इबादत करने के लिए आने लगे थे. वहीं, जब नगर निगम के लोग पहुंचे उस वक्त भी मजार पर चादर पड़ी हुई थी और बाहर से ताला लगा हुआ था.

हिंदूवादी संगठनों ने मजार को तुड़वाने की मांग की

वहीं, प्रशासन ने नगर निगम कर्मी को बुलवाकर कमरे का ताला खुलवाया. अंदर मजार बनी हुई मिली. बाद में पता चला कि बिना मंजूरी के अवैध निर्माण कराया गया. इस इलाके में मुस्लिम आबादी नहीं है. फिर भी यहां मजार का निर्माण कराया गया. कुछ लोगों ने साजिश करके यह निर्माण कराया है. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने मजार को तुड़वाने की मांग की. जिन लोगों ने इलाके में अवैध मजार को बनवाया है. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि जिन लोगों ने भी यह काम किया है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. वहीं बुलडोजर मंगवा कर अवैध मजार को तोड़ दिया गया.

Also Read: Counting: गोरखपुर में 10 मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे 1500 कर्मी, 80 टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य
बिल्डर पर होगी कार्रवाई

इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना सासनी गेट के पास पला रोड पर सरकारी जमीन पर ठेकेदार टीपी शर्मा द्वारा अनाधिकृत रूप से दो कमरों का निर्माण कराया गया और उन्हीं कमरों में मजार का निर्माण कराया गया. वहीं संबंधित अधिकारी और मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर अनधिकृत रूप से बने निर्माण को हटाया गया. इस संबंध में बिल्डर टीपी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel