24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में युवक की हत्या, शव पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया, घटना के विरोध में लोगों ने किया रोड जाम

युवक की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गयी है. जहां हत्या की गयी है, वह जगह कझिया नदी से सटा है. कझिया नदी पार ही युवक का गांव कन्हवारा पड़ता है. मतलब गांव के सटे नदी के दूसरे छोर पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

गोड्डा में 19 वर्षीय युवक रोहित कुमार साह की नृशंस हत्या कर दी गयी है. युवक का शव बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा पुल के समीप से बरामद किया गया. रोहित कुमार कन्हवारा निवासी अरुण साह का बेटा था. युवक की हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया, ताकि शव की पहचान नहीं हो सके. शव का आधा भाग बिल्कुल जल गया है. शव देखे जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद भारी संख्या में लोग जमा हो गये. परिवार के सदस्य भी पहुंचे और शव देखकर रोने लगे. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. इस घटना को लेकर गांव के कुछ युवकों ने हटिया चौक के पास गोड्डा-पीरपैंती रोड व कारगिल चौक को कुछ देर तक जाम किया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने जाम को हटा दिया. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घसीट कर लाया गया शव, बाद में जलाया

युवक की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गयी है. जहां हत्या की गयी है, वह जगह कझिया नदी से सटा है. कझिया नदी पार ही युवक का गांव कन्हवारा पड़ता है. मतलब गांव के सटे नदी के दूसरे छोर पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. युवक को पहले चाकू आदि से गोद कर मारा गया, फिर पत्थर से चेहरे को कूचा गया है. बाद में साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से युवक को मारने वाले स्थल से तकरीबन 30-40 मीटर की दूरी पर ले जाकर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिस

हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर चार-पांच थाना की पुलिस को लगाया गया है. नगर थाना के अलावा पथरगामा, मुफस्सिल, मोतिया, देवदांड़ आदि थाना की पुलिस को भी लगाया गया है. इसमें गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, पथरगामा इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय, मधुसदुन मोदक, इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो सहित सब इंस्पेक्टर मुकेश सिंह, मनोरंजन कुमार, राजेंद्र यादव, राजू लाल स्वांसी व कई पुलिस कर्मी थे.

क्या कहा गोड्डा एसपी

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि घटनास्थल पर साक्ष्य का संकलन किया गया है. फोरेंसिक जांच भी करायी गयी है. वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. तकनीकी टीम को भी कांड के उद्भेदन में लगाया गया है. कांड का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा.

Also Read: गोड्डा : 29 वां नेशनल नेटबॉल चेम्पीयनशिप आज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel