24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YUVIKA 2023 Selection List Released: isro.gov.in पर चेक करें रिजल्ट, 350 यंग साइंटिस्ट सेलेक्ट, डायरेक्ट लिंक

YUVIKA 2023 Selection List Released: इसरो युविका रिजल्ट 2023 की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमें 350 युवा वैज्ञानिकों के नामों का उल्लेख किया गया है.

YUVIKA 2023 Selection List Released: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्कूली बच्चों के लिए अपने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम युवा विज्ञान कार्यक्रम या YUVIKA 2023 के रिजल्ट सह पहली सेलेक्शन लिस्ट की घोषणा की है. उम्मीदवार isro.gov.in या jigyasa.iirs.gov से लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसरो युविका परिणाम 2023 की पहली सूची में 350 युवा वैज्ञानिकों के नामों का उल्लेख किया गया है.

YUVIKA 2023 Selection List Released: 13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक दें जवाब

चयनित उम्मीदवारों को अपने ईमेल की जांच करने और वेब पोर्टल पर लॉगिन करने और तीन दिनों के भीतर (13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक) अपनी स्वीकृति जमा करने के लिए कहा गया है. यदि कट-ऑफ तिथि तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी और आगे कोई कम्यूनिकेशन नहीं किया जाएगा.

YUVIKA 2023 Selection List: इस दिन जारी होगी दूसरी लिस्ट

YUVIKA 2023 के रिजल्ट की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब सीटें खाली रहने पर 20 अप्रैल को दूसरी सूची प्रकाशित की जाएगी. कार्यक्रम 15 से 26 मई तक होगा.

YUVIKA 2023 Selection List: इन पहलुओं पर विचार करते हुए योग्यता सूची तैयार की गई

विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए योग्यता सूची तैयार की गई है जिसमें कक्षा 8 या फाइनल आयोजित परीक्षा में प्रदर्शन, ऑनलाइन क्विज, ओलंपियाड या समकक्ष में रैंक, खेल प्रतियोगिता के विजेता, स्काउट और गाइड, एनसीसी, पिछले 3 वर्षों में एनएसएस सदस्य और गांव में अध्ययन / पंचायत क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण विद्यालय.

YUVIKA 2023: युविका योजना शुरू करने का उद्देश्य

युवा छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस साइंस और स्पेस एप्लीकेशनंस पर बेसिक नॉलेज प्रदान करने के उद्देश्य से युविका योजना शुरू की गई है. इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (एसटीईएम) आधारित रिसर्च/करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना भी उद्देश्य है.

Also Read: हाथ की छोटी उंगली में छूपे हैं आपकी पर्सनालिटी के कई राज, लक्षण और स्वभाव, चेक करने का तरीका जानें
YUVIKA 2023 Result यहां चेक करें

YUVIKA 2023 के रिजल्ट की पहली लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: Surya Grahan 2023 Date Time In India: सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को कब, कहां कैसा नजर आयेगा, सूतक कितने बजे से ?

Anita Tanvi
Anita Tanvi
Senior journalist, senior Content Writer, more than 10 years of experience in print and digital media working on Life & Style, Education, Religion and Health beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel