26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zara Hatke Zara Bachke Trailer: सारा- विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज?

विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित मूवी की कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है. यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर.

Zara Hatke Zara Bachke Trailer: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर, यह फिल्म कपिल और सौम्या की प्रेम कहानी कहती है. ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. इसमें विक्की और सारा के अलावा राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद भी है.

जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर

जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन ने रिलीज किया जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित मूवी की कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है. फैमिली ड्रामा से भरपूर मूवी का ट्रेलर 2 मिनट 20 सेकेंड का है. ट्रेलर काफी फनी है और विक्की और सारा की जोड़ी काफी जच रही है. पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे है.

विक्की कौशल ने कही ये बात

विक्की कौशल ने बताया, “मैं ज़रा हटके ज़रा बचके का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. लक्ष्मण सर और मैडॉक के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा है. मेरे पास फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय था, खासकर सारा के साथ, और उम्मीद है कि दर्शक फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे. वहीं, सारा अली खान ने कहा, “मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के अवसर के लिए आभारी हूं. फिल्म में रिश्तों, शादियों को एक अनोखा रूप दिया गया है और मैं दर्शकों को इसे देखने के लिए उत्साहित हूं”.

Also Read: Sunny Deol: मिलिए सनी देओल की पत्नी पूजा देओल से, इस वजह से Gadar 2 एक्टर ने दुनिया से छिपाई थी अपनी शादी
जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने मूवी को लेकर अपनी दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि, “यह फिल्म मेरे दिल के करीब है. यह एक ऐसी कहानी है जो देश भर के दर्शकों के साथ गूंजती रहेगी. यह एक ऐसी फिल्म है जो एक संपूर्ण परिवार की घड़ी है जो आपको पूरे मनोरंजन करने का वादा करती है. बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel