झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मां के निधन की खबर सुनकर चिटाही उनके आवास पहुंचे. आवास पहुंचकर उन्होंने ढुल्लू महतो की मां की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो तथा उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो से मिलकर सांत्वना दिया. धनबाद के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मां रुकवा महताइन (87 वर्षीय) का मंगलवार की सुबह करीब सात बजे असर्फी हॉस्पिटल (धनबाद) में निधन हो गया था. इससे पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन की खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि ढुल्लू महतो की मां को दो दिन पहले ही असर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पूर्व में भी इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने असर्फी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर कर दु:ख जताया था. उन्होंने कहा था कि बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो की मां के निधन की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मां का निधन, बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व सीएम सह झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मां के निधन की खबर सुनकर चिटाही उनके आवास पहुंचे. आवास पहुंचकर उन्होंने ढुल्लू महतो की मां की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो तथा उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो से मिलकर सांत्वना दिया.
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए