22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा, देखें मंत्री का बयान

बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर निष्पक्ष जांच कर रहा है. जहां गड़बड़ी पाई गई है, वहां आयोग ने दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा की है.

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. उनकी मांग है कि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द की जाए. उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को पटना के विभिन्न केंद्रों पर 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर मिलने में देरी के कारण वहां परीक्षा बाधित हुई, जिससे उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई. अब राज्य भर के अभ्यर्थी सभी केंद्रों पर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी और एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की सभी मांगों पर ध्यान दे रही है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. मंत्री संतोष सुमन ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच चल रही है और सरकार समझती है कि BPSC का आयोग सक्षम है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी न्यायसंगत होगा, उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा रद्द की गई है और आयोग अभ्यर्थियों की शिकायतों को गंभीरता से ले रहा है. जब उनसे पूछा गया कि सीसीटीवी फुटेज में परीक्षा हॉल में कुछ लोगों के हाथ में मोबाइल दिखने की बात सामने आई है, तो उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने देगा. यदि गड़बड़ी पाई जाती है, तो पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी. BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने परीक्षा रद्द कराने की मांग पर कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए यह तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा. साथ ही, प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है हाई कोर्ट का आदेश

Also Read: BPSC Paper Leak: उपद्रव करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, पटना DM ने किए कई खुलासे

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel