Chernobyl Nuclear Plant Attack: रूस ने ड्रोन के जरिए चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर हमला किया है. यह आरोप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर लगाया है. उन्होंने कहा कि रूस का ड्रोन चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट के कवच पर गिरा, जिससे वहां आग लग गई. हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस हमले से साफ होता जा रहा है कि रूस अब ऐसे ठिकानों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहा है. जेलेंस्की ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि एक उच्च-विस्फोटक हथियार के साथ एक रूसी हमलावर ड्रोन ने चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नष्ट हो चुकी चौथी बिजली इकाई पर विकिरण से दुनिया की रक्षा करने वाले आश्रय पर हमला किया. इसका निर्माण यूक्रेन ने अमेरिका, यूरोप और दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर किया था.
लेटेस्ट वीडियो
Chernobyl Nuclear Plant Attack: चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूस ने किया हमला, जेलेंस्की ने लगाया आरोप, देखें वीडियो
Chernobyl Nuclear Plant Attack: यूक्रेन ने रूस पर चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर हमला करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस हर रात यूक्रेन के बुनियादी ढांचे और शहरों पर ऐसे हमले करता है. उसने अपनी सेना का विस्तार जारी रखा है. जेलेंस्की ने इस तरह के हमले को खतरनाक बताया है.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए