23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : विरोध में अनुबंधकर्मियों ने किया हवन, कहा सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान

अनुबंधकर्मी इस धरना के दौरान अलग अलग तरीके से प्रर्दशन करके राज्य सरकार का ध्यान खुद की ओर आकर्षित करने के प्रयास में है.

अनुबंधकर्मियों की हड़ताल का यह तीसरा दिन है ऐसे में स्थाई करने की मांग को लेकर राज भवन और तमाम जिला मुख्यालयों के सामने अनुबंधकर्मी धरना पर बैठे हुए है. ये अनुबंधकर्मी इस धरना के दौरान अलग अलग तरीके से प्रर्दशन करके राज्य सरकार का ध्यान खुद की ओर आकर्षित करने के प्रयास में है. गुरूवार अनुबंधकर्मियों ने राज भवन के सामने हवन करके अपना विरोध दर्ज करवाया. अनुबंधकर्मियों का मानना है कि इस हवन के माध्यम से राज्य सरकार को सद्बुद्धि मिले. उनकी आंख खुले ताकि वह हमारी मांगों को सुन सके. इस दौरान अनुबंधकर्मियों ने कहा कि हम यहां से बिना अपनी मांगों को पूरा किए बिना जाएंगे नहीं.

सरकार को हमारी बात सुननी होगी इसके लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे. इससे पहले अनुबंधकर्मियों ने मानव श्रृखंला बनाकर अपना विरोध दर्ज करवाया था. आपको ज्ञात हो कि संघ पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को वर्ष 2014 की तरह विभागीय समायोजन की प्रक्रिया अविलंब शरु नहीं होने के कारण आक्रोशित हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर 16 जनवरी (सोमवार) को संघ ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. इस आंदोलन में झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन आदि संगठनों के द्वारा भी समर्थन मिला है. साथ ही अन्य संगठनों के द्वारा भी सहयोग मिल रहा है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel