25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: डीप डिप्रेशन से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, जानें कब सामान्य होगा मौसम

Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 दिन की बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदियां उफान पर हैं. पहाड़ पर भू-स्खल हो रहे हैं. मौसम कब सामान्य होगा, यहां पढ़ें.

Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठा डिप्रेशन डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर झारखंड पहुंच चुका है. इसके असर से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि आज यानी सोमवार (16 सितंबर) को पूरे झारखंड में बारिश होगी. पलामू संभाग और सिमडेगा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी. गुमला, लोहरदगा के इलाके में भारी बारिश होगी. खूंटी, चतरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी. रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और पूर्वी सिंहभूम इलाकों में भारी बारिश होगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर है. कई इलाकों में हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर तक पहुंच रही है. 17 सितंबर को पलामू और गढ़वा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चतरा और लातेहार में भारी बारिश होगी. संताल परगना में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 17 सितंबर को बारिश में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन 18 सितंबर से झारखंड में मौसम सामान्य हो जाएगा. लोगों को अभी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. नदी, बांध और झरनों के आसपास लोग न जाएं. निचले इलाकों के जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें.

Also Read

Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज

Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel