24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year 2025: किरीटीमाटी और न्यूजीलैंड में साल 2025 शानदार स्वागत, जश्न में डूबा देश

Happy New Year 2025: किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध क्लॉक टावर रोशनी से जगमगाता नजर आया. पूरी दुनिया में टाइम जोन अलग-अलग होने के कारण नए साल के सेलिब्रेशन का समय भी अलग अलग हो जाता है.

Happy New Year 2025: अलग- अलग टाइम जोन होने के कारण दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. इसी कड़ी में किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का स्वागत किया गया. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे ही यहां 2025 का आगाज हो गया था. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है. यानी जब भारत में 3 बजकर 30 मिनट हुए होंगे तो किरीटीमाटी में रात के 12 बज रहे थे. वहीं नए साल का सेलिब्रेशन न्यूजीलैंड में भी धूमधाम से हुआ. देश के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का शानदार स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध क्लॉक टावर नए साल के स्वागत के मौके पर रोशनी से जगमगाता नजर आया. साथ ही रंगीन आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel