ओडिशा में खेले जा रहे एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के प्रदर्शन को लेकर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में बताया कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और आगे भी करेगी. भारत इस बार 1975 का इतिहास दोहराते हुए वर्ल्ड कप जीतेगा. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती. वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर महासचिव ने कहा कि ओडिशा की तरह झारखंड भी वर्ल्ड कप के आयोजन करने के लिए सक्षम है. हमारे पास भी कई बेहतरीन हॉकी स्टेडियम व इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है और हम जल्दी ही इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
हॉकी झारखंड के महासचिव की भविष्यवाणी, ‘भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, दोहरायेगा 1975 का इतिहास’
हॉकी झारखंड के महासचिव बिजय शंकर सिंह का मानना है कि भारत हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर 1975 का इतिहास दोहरा सकता है. उन्होंने कहा कि टीम ओडिशा में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस बार फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी. टीम इंडिया को 22 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए