24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की आध्यात्मिक शक्ति के कायल

कंपनी का उद्देश्य हमेशा लोगों का जीवन बेहतर करने का होना चाहिए पॉल पोलमैन चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर, यूनीलिवर नयी दिल्ली : एप्पल के सीइओ रहे स्टीव जॉब, फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग भारत के नहीं है, लेकिन उन्हें जीवन की उंचाई पर पहुंचाने में भारत की आध्यात्मिक विरासत का बड़ा हाथ रहा है. संघर्ष के […]

कंपनी का उद्देश्य हमेशा लोगों का जीवन बेहतर करने का होना चाहिए

पॉल पोलमैन

चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर, यूनीलिवर

नयी दिल्ली : एप्पल के सीइओ रहे स्टीव जॉब, फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग भारत के नहीं है, लेकिन उन्हें जीवन की उंचाई पर पहुंचाने में भारत की आध्यात्मिक विरासत का बड़ा हाथ रहा है. संघर्ष के दिनों में उन्हें भारत आकर ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है. भारत से आध्यात्मिक जुड़ाव रहा है. यूनीलिवर के सीइओ पाल पोलमैन भी भारत की आध्यात्मिक शक्ति से अभिभूत हैं.

हाल में भारत दौरे पर आये पॉल जब हरिद्वार पहुंचे तो उन्हें वहां की संस्कृति और इतिहास ने इतना प्रभावित किया कि वह आधिकारिक दौरे से एक दिन ज्यादा रुके. वह गंगा आरती में शामिल हुए और गंगा में डुबकी भी लगायी.

वह यहां व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने आये, लेकिन आरती में शामिल होने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक तौर पर उन्हें असीम शांति और नयी उर्जा मिली. बड़ी संख्या में साधारण तरीके से लोगों की पूजा और आस्था को देखकर वह काफी प्रभावित हुए.

हालैंड के रहने वाले पॉल 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान ताज होटल में पूर्व सीइओ के साथ खाना खा रहे थे. वर्ष 2008 में उनका यह पहला भारत दौरा था. क्लाइमेंट चेंज पर काम करने वाले पोलमैन ने सीइओ बनने के बाद कंपनी को नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ाने का काम किया.

प्राक्टर एंड गैंबल, नेस्ले में अहम पदों पर काम कर चुके पॉल 2009 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में यूनिलीवर की कमान संभाली. यूनिलीवर के इतिहास में पहली बार बाहर की कंपनी में काम करने वाला सीइओ बनने वाले पोलमैन का मानना है कि जो समाज के लिए अच्छा है, वह व्यापार के लिए भी अच्छा है.

उनका कहना है कि जब मैं यूनीलिवर में गया तो सबसे पहले कंपनी के मूल्यों के बारे में जानकारी हासिल की. किसी चीज को आगे बढ़ाने के लिए उद्देश्य होना चाहिए. बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटे लाभ के लालच से हमेशा बचना चाहिए. कंपनी को उद्देश्य हमेशा लोगों का जीवन बेहतर करने का होना चाहिए.

पॉल का मानना है कि नेतृत्व करने वाला ऐसा हो जो दूसरों में सकारात्मक उर्जा का संचार कर सके. इससे लोगों में जो बदलाव आता है आप उसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं. नेतृत्व करने वाले का एक अच्छा इंसान, उद्देश्य के प्रति समर्पित, मेहनती और नैतिक मूल्यों वाला होना चाहिए. आज के दौर में नेतृत्व करना काफी कठिन हो गया है. ऐसे में राजनीति और व्यापार में साहसी नेतृत्वकर्ता की जरूरत पहले से काफी अधिक हो गयी है.

जब संकट आता है तो लोग छोटे उद्देश्यों को लेकर काम करने लगते हैं, अपना दायरा सीमित कर लेते हैं और अपने आस-पास सुरक्षा घेरा बना लेते हैं. संकट के समय धैर्य से काम लेने के साथ बहुत सीखने का मौका मिलता है.

संकट से उबारा कंपनी को

जब 2009 में वह कंपनी के सीइओ बने तो हालत अच्छी नहीं थी. सबसे पहले उन्होंने कंपनी के तिमाही प्रदर्शन को स्टॉक मार्केट को अपडेट करने से मना किया और सतत लिविंग प्लान जारी किया, जिसके तहत आइसक्रीम उत्पादों में कैलोरी की मात्रा कम करना, पांच साल में उर्जा के लिए कोयले का प्रयोग बंद करना शामिल है.

जब वह सीइओ बने तो कंपनी का टर्नओवर 45 बिलियन डॉलर था और आज यह 90 बिलियन हो गया है. कंपनी में 1.7 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. 60 वर्षीय पोलमैन का मानना है कि विश्व के मौजूदा संकट को देखते हुए कंपनियों को सामने आना चाहिए. क्लाइमेट चेंज, बेरोजगारी, सामाजिक सदभाव और खाद्य सुरक्षा की जिम्मेवारी सभी की है.

कौन है पोलमैन

हालैंड के शहर इश्चेडे में 11 जुलाई 1956 को जन्मे पॉल बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन वहां मेडिकल में लॉटरी से दाखिला होता था और उनका चयन नहीं हो पाया. 1977 में बीबीए की डिग्री हासिल की और फ्रांस के यूनिवर्सिटी और सिनसिनाटी से 1979 में इकोनॉमिक्स से एमए और इंटरनेशनल मार्केटिंग में एमबीए किया. इसी साल वे प्रॉक्टर एंड गैंबल में कॉस्ट एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगे और 1995 में इस कंपनी के मैनैजिंग डायरेक्टर बने और बाद में कई अहम पदों पर काम किया. 27 साल कंपनी में काम करने के बाद 2006 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बने. 1 जनवरी 2009 को यूनीलिवर के सीइओ बन गये. पोलमैन ने अमेरिकी नागरिक किम से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं.

क्या बनाती है कंपनी

यूनीलिवर पौष्टिक खाद्य पदार्थ, साबुन, शैंपू, आइसक्रीम, घर में रोजाना प्रयोग होने वाले लगभग 400 उत्पाद का निर्माण करती है. लिप्टन, डोव, नोर, एक्स, ब्लू बैंड, लाइफब्वाय, पांड्स, जैसे कई उत्पादों का निर्माण करती है. वैश्विक स्तर पर रोजाना 200 करोड़ लोग यूनिलीवर के किसी न किसी उत्पाद का प्रयोग करते हैं. कंपनी के 13 उत्पादों की सालाना बिक्री 1 बिलियन पाउंड से अधिक है. कंपनी में मैनेजर के पद पर 40 फीसदी महिलाएं है. हालैंड स्थित इस कंपनी का मुख्यालय राटॅरडैम और लंदन में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel