24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्षारंभ : कीड़े-मकोड़ों की घटती आबादी खाद्य सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी

तेजी से बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के कारण गर्म होती धरती की खाद्य पदार्थ उगाने की क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. खाद्य संकट एक भयावह वास्तविकता का स्वरूप धारण कर रहा है. अभी जो खाद्य पदार्थों का भंडार दिख रहा है, वह क्षणिक है. इसके संकेत मूल्यों के उतार-चढ़ाव में देखे जा सकते […]

तेजी से बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के कारण गर्म होती धरती की खाद्य पदार्थ उगाने की क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. खाद्य संकट एक भयावह वास्तविकता का स्वरूप धारण कर रहा है.

अभी जो खाद्य पदार्थों का भंडार दिख रहा है, वह क्षणिक है. इसके संकेत मूल्यों के उतार-चढ़ाव में देखे जा सकते हैं. पानी की कमी, प्रदूषण, भूमि का ह्रास, तापमान में वृद्धि आदि जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में वर्ष 2016 में की गयी कोशिशें नाकाफी रही हैं. वर्ष 2017 में दुनिया को खाद्य पदार्थों के उत्पादन को बरकरार रखने तथा इसके लिए हवा, पानी और जमीन को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी को प्राथमिकता देनी होगी. इस वर्ष हमारे सामने सबसे बड़ी चुनैतियों में से एक है अनाज का अभाव और इसी पर आधारित है यह विशेष प्रस्तुति…

डॉ गोपाल कृष्ण

पर्यावरणविद्

यदि नदी को बहने दिया जाता है, तो वे भूमि निर्माण का कार्य भी करती हैं. संपूर्ण गंगा घाटी की भूमि इसी प्रक्रिया से बनी है. नदियां भूवैज्ञानिक समय से यह कार्य करती आ रही हैं. इस प्राकृतिक प्रक्रिया को व्यापारिक निगमों और सरकारों के अदूरदर्शी इंजीनियरिंग हस्तक्षेपों के कारण नदी का अपना प्राचीन काम बाधित हो रहा है. इससे भी कृषि भूमि निर्माण रुक रहा है और खाद्य संकट को आमंत्रित किया जा रहा है.

कई अध्ययनों से जाहिर हो चुका है कि दुनिया के कीड़े-मकोड़ों की जनसंख्या हैरतअंगेज तरीके से घट रही है. रासायनिक कीटनाशकों, अंधाधुंध शहरीकरण और औद्योगिकरण, अदूरदर्शी कृषि भूमि उपयोग परिवर्तन, मोनोकल्चर (एकधान्य कृषि), प्राकृतिक वास का नुकसान और मोबाइल टावरों से निकलनेवाली रेडियो तरंगों से कीड़े-मकोड़ों के सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.

कीड़े-मकोड़े खेती और पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वे खाद्य उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पक्षियों और मधुमक्खियों की आबादी तेजी से घट रही है. वर्ष 1989 से पश्चिमी जर्मनी के कीटवैज्ञानिक ओर्बोइचेर ब्रूच ने आरक्षित प्राकृतिक इलाके में और नार्थ राइन-वेस्टफेलिया के 87 अन्य स्थानों में टेंट लगा कर कीट जाल बिछाते हैं और कीड़े-मकोड़ों की जनसंख्या का अध्ययन करते हैं. अपने निष्कर्ष को उन्होंने जर्मनी के संसद के समक्ष रखा तो संकट की घंटी बज गयी.

वैज्ञानिकों ने बताया कि 1989 के मई और अक्तूबर में उन्होंने 1.6 किलो कीड़े-मकोड़ों को पकड़ा और 2014 में उन्हें सिर्फ 300 ग्राम कीड़े-मकोड़े मिले. जनवरी, 2016 के ‘कंजरवेशन बायोलॉजी’ में प्रकाशित अध्ययन से पता चला कि जर्मनी के जिन क्षेत्रो में वर्ष 1840 में कीट की 117 प्रजातियां थीं, वह 2013 में घट कर केवल 71 रह गयी थीं.

ऐसे हालात जर्मनी तक ही सीमित नहीं हैं.

कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2014 के वैश्विक अध्ययन से स्पष्ट हुआ कि कीटों की आबादी दुनिया के सभी स्थानों में घट रही है. रोडोल्फ डरजो के नेतृत्व में हुए इस अध्ययन से पता चला कि पिछले चार दशकों में कई कीटों की आबादी 45 प्रतिशत घट गयी है. डरजो के अनुसार 3,623 कीट प्रजातियों में से 42 प्रतिशत लुप्त होने के कगार पर हैं.

पराग के छिड़काव पर असर

लंदन के जियोलॉजिकल सोसाइटी के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, कीटों की आबादी घटने से बड़े जानवरों के भोजन स्रोत पर और कृषि के लिए महत्वपूर्ण पराग के छिड़काव पर खतरनाक असर पड़ेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक केवल 10 लाख प्रकार के कीटों के बारे में जाना जा सका है.

उनका अनुमान है कि 40 लाख कीटों का पता चलना अभी बाकी है. यह भी आशंका है कि उनका पता लगने से पहले ही बहुत सारे लुप्त हो गये हों या हो जायें. सरकारों और निगमों की प्रकृति के प्रति अघोर उदासीनता से तो यही लगता है कि जब तक लोग इस दूरगामी घटना पर गौर करेंगे, तब तक काफी देर हो चुकी होगी.

खाद्य और कृषि संगठन के 2015 के रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी दुनियाभार में 725 करोड़ लोगों के लिए भूख एक चुनौती है. इनमें से 78 करोड़ लोग भारत जैसे विकासशील देशो में हैं.

आर्थिक संकट के संदर्भ में अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने लिखा था कि- भूमि खरीदो, अब भूमि बनना बंद हो गया है. ऐसी सलाह उन्होंने 19वीं सदी में दी थी. वर्ष 2012 में फ्रेड पियर्स में अपनी किताब ‘द लैंडग्रेबर्स’ में इसका उल्लेख किया है कि अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण अमेरिका में चल रहे भूमि हड़पने के पराक्रम में किया है.

अवैज्ञानिक सलाह आैर प्रकृति की प्रक्रिया की नासमझी

इससे पहले टाइम पत्रिका ने वर्ष 2009 में अमेरिकी कांग्रेस को एक मेमो (ज्ञापन) लिखा, जिसमें मार्क ट्वेन की सलाह का उल्लेख करते हुए कहा गया कि अमेरिकी सरकार 2007-2009 के आर्थिक संकट के सवाल के जवाब में भूमि खरीद कर कदम उठा सकती है. आसन्न खाद्य संकट के संदर्भ में मार्क ट्वेन की बात को याद करना इसलिए जरुरी है, क्योंकि उनकी सलाह अवैज्ञानिक है और प्रकृति की प्रक्रियाओं की गहरी नासमझी को दर्शाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यदि नदी को बहने दिया जाता है, तो वे भूमि निर्माण का कार्य भी करती हैं.

संपूर्ण गंगा घाटी की भूमि इसी प्रक्रिया से बनी है. नदियां भूवैज्ञानिक समय से सदैव यह कार्य रही हैं. इस प्राकृतिक प्रक्रिया को व्यापारिक निगमों और सरकारों के अदूरदर्शी इंजीनियरिंग हस्तक्षेपों के कारण नदी को अपना प्राचीन काम बाधित हो रहा है. इससे भी कृषि भूमि निर्माण रुक रहा है और खाद्य संकट को निमंत्रण दिया जा रहा है.

भूमि और जल सदैव सह-अस्तित्व में रहे हैं. औपनिवेशिक विचारधारा के प्रभाव में भूमि और जल के अस्तित्व को अलग करके उनका प्रबंधन और शोषण किया जा रहा है. इससे निकट भविष्य में भयानक पर्यावरण और खाद्य संकट का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्वाइल सर्वे एंड लैंड यूज प्लानिंग और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के मुताबिक, भारत के 32.86 करोड़ भूमि क्षेत्र में से 14.68 करोड़ भूमि क्षेत्र अनेक प्रकार के भू-क्षरण या मिट्टी के कटाव से प्रभावित हैं और यह प्रति वर्ष 16.4 टन प्रति हेक्टेयर की दर से हो रहा है. पर्यावरण के प्रति सरकार और समाज की अनदेखी देश में खाद्य संकट को न्योता दे रही है.

धनी देश कृत्रिम रूप से भी बढ़ाते हैं अनाज की कीमत!

– ऑस्कर किमानुका

लेखक और प्रवक्ता

हा ल के वर्षों में देखा गया है कि वैश्विक स्तर पर अनाज की कीमतों में व्यापक रूप से भिन्नता रही है. इसका मूल कारण कृषि उत्पादों में आयी गिरावट समेत वित्तीय बाजार में होनेवाली उठापटक और राजनीतिक अस्थिरता के साथ सैन्य संघर्ष से जुड़ा हुआ है. इनके अलावा भूमि और जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों का अभाव और ऊर्जा की बढ़ती कीमत भी इसके लिए जिम्मेवार हैं.

खाद्य संकट के गहराने का एक बड़ा कारण दुनियाभर की अनेक सरकारों द्वारा किसानों को मुहैया करायी जानेवाली कृषि सब्सिडी में की गयी कटौती भी है. दूसरी ओर हाल के वर्षों में देखा जा रहा है कि अनेक देश विविध खाद्य पदार्थों का निर्यात सीमित कर देते हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर कीमतें एकदम से प्रभावित हो जाती हैं.

बड़ी विडंबना यह है कि धनी देश यह तर्क देते हैं कि कृत्रिम रूप से कीमतों को कम करना उपभोक्ताओं के लिए जोखिमभरा साबित हो सकता है. इन देशों का कहना है कि विविध खाद्य पदार्थों और गन्ने की कीमत कम कर देने से कम-आमदनी वाले परिवार इसका ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उनमें मोटापा समेत अन्य संबंधित बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है.

विकासशील देशों में खाद्य पदार्थों की लागत में हो रही बढ़ोतरी से न केवल एक बड़ी आबादी के पोषण पर इसका असर पड़ रहा है, बल्कि इस कारण से अनेक समुदायों में झड़पें भी हुई हैं.

दूसरी ओर जब कीमतें बढ़ती हैं, तो भोजन की बढ़ती लागत समस्या बन कर उभरती है. इससे अनेक चीजें प्रभावित होती हैं. चूंकि भोजन लोगों की पहली प्राथमिकता है, लिहाजा इसे हासिल करने के लिए लोगों को अपने बजट में से अन्य कई चीजों को हटाना पड़ता है, जिसका असर अर्थव्यवस्था के अन्य आयामों पर पड़ता है.

साथ ही घरेलू तौर पर लोगों के रहन-सहन पर इसका असर पड़ता है. अनाज की कीमतों में बदलाव का असर मैक्रो इकोनॉमी और लेबर मार्केट पर भी हो सकता है, जिससे मजदूरी में कमी या बढ़ातरी का पैटर्न देखने में आ सकता है. इसका घातक असर तब दिखता है, जब इससे जॉब मार्केट प्रभावित होता है.

(स्रोत : द न्यू टाइम्स)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel