22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं शिवजी करेंगे तांडव, तो कहीं निकलेगी भव्य बरात

आस्था. पूरी तैयारी के साथ आज भगवान भोलेनाथ की पूजा शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी शिवमय हो जायेगा. कहीं शिवजी तांडव नृत्य करेंगे तो कहीं भूत-प्रेतों संग उनकी बरात निकलेगी. कहीं पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तो कहीं पारंपरिक पूजा में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. मंदिरों से लेकर घरों तक ऊं […]

आस्था. पूरी तैयारी के साथ आज भगवान भोलेनाथ की पूजा

शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी शिवमय हो जायेगा. कहीं शिवजी तांडव नृत्य करेंगे तो कहीं भूत-प्रेतों संग उनकी बरात निकलेगी. कहीं पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तो कहीं पारंपरिक पूजा में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. मंदिरों से लेकर घरों तक ऊं नम: शिवाय की गूंज उठेगी. शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी है. साज सज्जा के बाद मंदिर सजधज कर तैयार है. सुबह से ही मंदिरों में घंटियों का गुंजायमान

होगा जो देर रात तक शिवजी के विवाह में मंगल गीतों तक का सफर तय करेगा.

महावीर मंदिर रुद्राभिषेक के लिए बुक : आज रुद्राभिषेक कराने के लिए लोग सबसे ज्यादा मंदिरों में जमा होंगे. महावीर मंदिर में दिसंबर में सभी रुद्राभिषेक बुक हो गया था.

आज कुल 46 रुद्राभिषेक होंगे. 45 रुद्राभिषेक की बुकिंग हुई थी जबकि एक रुद्राभिषेक पहले वाली बुकिंग का है. महावीर मंदिर के बुकिंग इंचार्ज हरिकांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम तल्ले पर शिव पार्वती मंदिर में 15 यजमान, ग्राउंड फ्लोर पर हनुमान मंदिर के बगल वाले शिवलिंग के पास 15 यजमान और गर्भगृह में शनि भगवान के नीचे 15 यजमान पूजा करेंगे. मंदिर खुलने से लेकर मंदिर के पट बंद होने तक यह पूजा करायी जायेगी. खाजपुरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर, बाेरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर और कंकड़बाग के जलेश्वर महादेव मंदिर सहित तमाम शिव मंदिरों में भी आज रुद्राभिषेक करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी.

जक्कनपुर में हाथी-घोड़े के साथ निकलेगी बरात

महाशिवरात्रि पर जक्कनपुर से हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ शिवजी की बैंड-बाजे की धुन पर बरात निकलेगी. चार से पांच हजार महिलाएं और पुरुष एक वेश में इस बरात में शामिल होंगे और शिवजी के गणधर तो खास आकर्षण तो होंगे ही. इसमें भूत बेताल की साज सज्जा पटना के प्रमुख रंगकर्मी करेंगे. 25 फरवरी को शाम में पांच बजे से अटूट भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

अशोक नगर में होगा तांडव

महाशिवरात्रि पर अशोक नगर रोड नंबर एक में तांडव नृत्य के साथ शिवजी के जीवनी पर नृत्य नाटिका आयोजित होगी. दक्षिणी पटना के सैकड़ों लोग यहां जुटेंगे और पटना के साथ ही बिहार भर के कलाकारों की कला का आनंद लेंगे. शाम चार बजे से रात दस बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भजन संध्या का उद्घाटन करेंगे.

इधर कंकड़बाग कॉलोनी के आनंद नाथ शिव मंदिर में अखंड पाठ शुरू हो गया है. यहां सुबह 9:40 से आज सुबह 9:40 तक अखंड पाठ होगा. सुबह में पूजा होगी उसके बाद दोपहर एक से छह बजे तक बरात निकलेगी. बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, अशोक राजपथ, बाइपास, कदमकुआं, राजापुर पुल, दीघा, राजीव नगर, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, राजा बाजार, आशियाना, रामकृष्ण नगर, महेंद्रू सहित शिव मंदिरों में विशेष पूजा होगी.

ऐसे करें पूजा

सुबह भगवान शिव का ध्यान कर स्नान करें.

भोलेनाथ का नाम लेकर दिन गुजारने का संकल्प करें.

मंदिर या शिवालय में जाकर शिव परिवार की पूजा करें.

ऊं नम: शिवाय का जाप करें

वैदिक विधि विधान से रुद्राभिषेक करें.

फूल, अरवा चावल, गाय का कच्चा दूध, मधु, चंदन, बेल पत्ता, गन्ने का रस, धान का पत्ता, धतूरे का फल और फूल एकत्रित कर भगवान शिव को चढ़ाएं.

पूजा के अंत में शुद्ध जल और गंगा जल चढ़ाकर पूजा और आरती करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel