killed slitting throats African Country Congo: अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी हिस्से में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े विद्रोहियों ने एक बड़ा हमला किया है. इस हमले में 66 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह हमला युगांडा की सीमा के पास इरुमु इलाके के एक गांव में हुआ, जहां आईएस से जुड़े एलाइट डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के लड़ाकों ने अचानक घुसपैठ कर नागरिकों की हत्या कर दी.
घटना के पीछे का मकसद
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पूर्वी कांगो में दूसरे विद्रोही समूह M23 के साथ चल रहे संघर्ष के खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही थी. M23 को कांगो के पड़ोसी देश रवांडा का समर्थन प्राप्त है. अधिकारियों का मानना है कि यह हमला कांगो और युगांडा की संयुक्त सेनाओं द्वारा हाल ही में किए गए बमबारी अभियानों का बदला लेने के लिए किया गया है.
पढ़ें: Why Myanmar killing its Citizens: अपने नागरिकों की हत्या क्यों कर रहा ये देश? भारत का है पड़ोसी
यूएन ने जताया खूनखराबे का अंदेशा
संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रवक्ता जीबी टोबी अकोलो ने इस हमले को खूनखराबा करार दिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात इरुमु के वाल्से वोनकुतु इलाके में यह घटना हुई. स्थानीय सिविल सोसायटी से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 66 तक पहुंच गई है.
ADF आतंकवादी समूह की जानकारी
ADF युगांडा का एक इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन है, जो कांगो-युगांडा सीमा क्षेत्र में सक्रिय है. यह समूह 1990 के दशक के अंत में युगांडा में बना था और साल 2019 में इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ गया. ADF के हमले पूर्वी कांगो के गोमा और इतुरी प्रांत तक फैल चुके हैं. इस समूह पर सैकड़ों लोगों की हत्या और बच्चों सहित कई लोगों का अपहरण करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: इमरान खान के बेटों से हड़की पाक सरकार, प्रदर्शन से पहले ही चेतावनी जारी
killed slitting throats African Country Congo: कांगो में मुस्लिम आबादी
कांगो की कुल आबादी में लगभग 10 फीसदी लोग मुस्लिम हैं, जिनमें से अधिकांश पूर्वी कांगो क्षेत्र में रहते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ADF के हमले तेज हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा गंभीर खतरे में है. कांगो और युगांडा की सेनाएं इस खतरे से निपटने के लिए कई सैन्य अभियान चला रही हैं, लेकिन इलाके में अभी भी हिंसा जारी है.