22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Afghanistan की राजधानी काबुल में भी घुस गए तालिबानी आतंकी, देश के बॉर्डर पर कब्जा, सुनाया ये फरमान

Afghanistan / Taliban News - पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी' को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है.

Afghanistan / Taliban News : दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता नजर आ रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से जुड़ी ताजा खबर ने पूरी दुनिया की चिता बढा दी है. दरअसल ये बात सामने आ रही है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कदम रख लिया है. न्यूज एजेंसी AP की मानें तो, तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तालिबान के आतंकी काबुल की सीमाओं में दाखिल हो गए हैं.

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों के बीच देश की सभी सीमाओं पर अब आतंकी संगठन का कब्जा हो चुका है. राजधानी काबुल तेजी से अलग-थलग पड़ती जा रही है. रविवार सुबह तक चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया इस वजह से काबुल देश के पूर्वी हिस्से से कट गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल में घुसे तालिबानियों ने फरमान सुनाया है कि सभी लोग घर पर ही रहें.

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी’ को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है. तोरखम वह अंतिम चौकी थी, जिस पर अब भी सरकार का नियंत्रण था. अफगानिस्तान की राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलीकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि दूतावास की छत से रविवार को धुएं का गुबार उठने के साथ हेलीकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है.

यहां से हो रही मोटी कमाई

-खनन

-मादक पदार्थ

-विदेशी दान

सुरक्षा के नाम पर

-वसूली अथवा रंगदारी

-रियल एस्टेट

अफगान में भारत के विकास कार्य काबिलेतारीफ : तालिबान ने भविष्य के इरादों को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिये हैं. तालिबान प्रवक्ता मुहम्मद सुहैल शाहीन ने भारत के उनके देश में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की है. सुहैल ने कहा कि वो (भारत) राष्ट्रीय विकास परियोजनाओं और अफगान जनता को फायदा पहुंचाने वाले कार्यों में मदद कर रहे हैं. भारत ने पहले भी ऐसा किया है. तालिबान सोचता है कि यह कदम प्रशंसनीय है.

20 वर्षों के काम बेकार नहीं जाने देंगे : अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि वह 20 वर्षों की उपलब्धियों को बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि तालिबान के हमले के बीच विचार-विमर्श जारी है. उन्होंने शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया. हाल के दिनों में तालिबान द्वारा प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा जमाये जाने के बाद से यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel