22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter के बाद अब Facebook और Instagram पर भी हो सकती है Trump की वापसी, Meta के हाथ में फैसला

ट्विटर पर अपनी वापसी करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रम्प जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वापसी कर सकते हैं. Donald Trump की वापसी का फैसला इस समय पूरी तरह से मेटा के हाथों में है.

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से काफी लम्बे समय तक दूर करके रखा गया था. बता दें Donald Trump को सबसे पहले Twitter और उसके बाद Facebook और Instagram से हटाया गया. लेकिन, कुछ ही समय पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी वापसी ट्विटर पर की है. Twitter पर वापसी के बाद अब खबरें आ रही हैं कि वे जल्द ही Meta के अंतर्गत आने वाले प्लैटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वापसी कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी इन प्लैटफॉर्म्स पर होती है या फिर नहीं इसका फैसला Meta को लेना होगा.

जल्द लिया जा सकता है फैसला

Donald Trump की वापसी Facebook और Instagram पर होगी या नहीं इस बात का फैसला 7 जनवरी 2022 को लिया जाने वाला था. लेकिन, हाल ही में सामने आये रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस फैसले की तारीख को इसी महीने के आखिरी दौर में शिफ्ट कर दिया गया है. Meta ने इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक कार्य समूह की स्थापना भी की है. सामने आयी रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि इस ग्रुप में कंटेंट पॉलिसी टीम के सदस्यों के साथ सार्वजनिक नीति और संचार टीमों के कर्मचारी शामिल हैं.

Trump के अकाउंट पर जनवरी 2021 में लगा था बैन

Donald Trump के Twitter और Facebook अकाउंट्स को जनवरी 2021 में ससपेंड कर दिया गया था. यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करते हुए 2020 के चुनावों की निंदा करने के लिए और अपने समर्थकों को बुलाए जाने के बाद आया था, डोनाल्ड ट्रम्प के इन सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनके समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर घेराबंदी भी किया था. चुनावों के नतीजे सामने आने पर पता चला था कि डोनाल्ड ट्रम्प वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन से हार गए हैं.

Twitter पर भी हो चुकी है वापसी

कुछ ही समय पहले डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर पर भी हो चुकी है. उन्हें प्लैटफॉर्म पर वापस लाने के लिए कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक सर्वेक्षण भी किया था. इस सर्वेक्षण में Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स से पूछा था कि क्या Donald Trump को प्लैटफॉर्म पर वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए? यूजर्स का जवाब आने पर एलन मस्क ने उनपर लगाए गए प्रतिबन्ध को हटा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel