Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भारतीय परिवार ने अपने नए घर के गृह प्रवेश समारोह में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को पूरी श्रद्धा से निभाया. यह वीडियो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को का है, जहां एक भारतीय मूल के परिवार ने अपने नए घर में गौ माता को आदरपूर्वक गृह प्रवेश का हिस्सा बनाया है. इस पारंपरिक और दिल छू लेने वाले अनुष्ठान में परिवार ने गाय का स्वागत किया, जो भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. हिंदू धर्म में गाय को देवी का रूप माना जाता है और इसे घर में समृद्धि, सुख और शुभता का प्रतीक माना जाता है.
देखें वीडियो
उनके इस कदम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यूजर्स इस अनोखे और भावुक अनुष्ठान की सराहना कर रहे हैं और इस परिवार की भारतीय परंपराओं के प्रति गहरी श्रद्धा को लेकर तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक कदम मानते हुए अपने विचार साझा किए हैं. वीडियो में दिख रही भारतीय संस्कृति और परंपराओं की खूबसूरती को देखकर कई लोग प्रभावित हुए हैं, और यह संदेश दे रहे हैं कि चाहे व्यक्ति कहीं भी हो, अपनी संस्कृति से जुड़ा रहना हमेशा अहम होता है.
विदेश में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ढेर सारे लोग पसंद कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, गाय को शामिल करना हमारी संस्कृति का प्रतीक है और सकारात्मक ऊर्जा भी इससे मिलता है. इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को हजारों लोग पसंद कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त