22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका ने किया हमला, बोले नेतन्याहू- शक्ति से ही आती है शांति

America Air Strikes In Iran : ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी खुलकर शामिल हो चुका है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस बात की पुष्टि की गई. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स (फोर्डो, नतांज और इस्फहान) पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए हैं.

America Air Strikes In Iran : इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग में अब अमेरिका खुलकर सामने आ गया है. युद्ध के दसवें दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स पर हमला किया है. फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर बेहद सफल हवाई हमला अमेरिका की ओर से किया गया है. ट्रंप ने बताया कि सभी अमेरिकी विमान अब ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं. फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया और सभी विमान सुरक्षित रूप से लौट रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी सेना ऐसा नहीं कर सकती थी. उन्होंने कहा, “अब शांति का समय है.”

आज रात अमेरिका और ट्रंप ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की : बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के ट्रंप के फैसले को इतिहास बदल देने वाला साहसिक कदम’ बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं, शक्ति से ही शांति आती है. पहले ताकत दिखाई जाती है, फिर शांति स्थापित होती है. नेतन्याहू ने कहा कि आज रात अमेरिका और ट्रंप ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की है.

अपने एयरबेस पर अमेरिका ने जारी किया हाई अलर्ट

अमेरिका ने ईरान की तीन परमाणु साइट्स पर बी2 बॉम्बर्स से बम गिराने के बाद पश्चिम एशिया में सभी सैन्य ठिकानों पर हाई अलर्ट जारी किया है. व्हाइट हाउस ने टेलीविजन नेटवर्क को अलर्ट किया है. इस संबोधन में ट्रंप ईरान की तीन परमाणु साइट्स पर किए गए अमेरिकी हमले की जानकारी शेयर कर सकते हैं.

अमेरिकी पोतों पर फिर हमले शुरू किए जाएंगे: हुती विद्रोही

इससे पहले ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने धमकी दी थी कि अगर ट्रंप प्रशासन ईरान के खिलाफ इजराइल के सैन्य अभियान में शामिल हुआ तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों पर हमले फिर से शुरू कर देंगे. शनिवार को यह धमकी हुती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी द्वारा पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो बयान में आई. सारी ने कहा, ‘‘यदि ईरान के खिलाफ इजराइल के हमले में अमेरिका शामिल होता है तो सशस्त्र बल (हुती विद्रोही) लाल सागर में अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों को निशाना बनाएंगे.’’

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel