22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगजेब के बारे में ऐसा सोचता है पाकिस्तान, जानकार उड़ जाएगा होश!

Aurangzeb In Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में औरंगजेब को महान बताया जाता है वहीं अकबर को लेकर सोच बिल्कुल नकारात्मक है.

Aurangzeb In Pakistan: भारत में औरंगजेब के नाम पर हाल के दिनों में विवाद और हिंसा बढ़ी है. खासकर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में. एक पक्ष उसे महान शासक मानते हुए उसकी नीतियों को सराहता है, वहीं दूसरा पक्ष उसे एक क्रूर और असहिष्णु शासक मानते हुए उसकी कब्र को ध्वस्त करने की मांग करता है. आइए आज आपको औरंगजेब के बारे में आखिर पाकिस्तान क्या सोचता है इसके बारे में बताते हैं.

पाकिस्तान में क्या है औरंगजेब को लेकर सोच

पाकिस्तान में औरंगजेब को लेकर सोच बिल्कुल अलग है. पाकिस्तान की पाठ्य पुस्तकों में औरंगजेब को एक आदर्श मुस्लिम शासक के रूप में प्रस्तुत किया गया है. पाकिस्तान में उसे इस्लाम के प्रति अपनी निष्ठा और अपनी शासन शैली के लिए सराहा जाता है. उसे एक ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है जिसने अपने धार्मिक विश्वासों को सर्वोपरि रखा और इस्लाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को महत्व दिया.

पाकिस्तान में अकबर और औरंगजेब को लेकर अलग है विचार

पाकिस्तान में अकबर के बारे में आमतौर पर नकारात्मक विचार व्यक्त किए जाते हैं. इसके विपरीत, औरंगजेब को इस्लामिक राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. पाकिस्तान के मशहूर कवि और विचारक अल्लामा इकबाल ने औरंगजेब को एक राष्ट्रवादी नेता के रूप में माना और इसे भारत में मुसलमानों के राष्ट्रीय आंदोलन का संस्थापक बताया. इसके अलावा, मौलाना अबुल अला मौदूदी जैसे प्रभावशाली नेताओं ने भी औरंगजेब की इस्लाम के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की है और उसे एक आदर्श मुस्लिम शासक के रूप में प्रस्तुत किया है.

नागपुर में बढ़ा विवाद लगाया गया कर्फ्यू

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस की एक आधिकारिक अधिसूचना में इस संबंध में जानकारी दी गई है. नागपुर पुलिस आयुक्त रविन्द्र कुमार सिंघल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे. कर्फ्यू कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस थाना सीमाओं पर लागू किया गया है.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel