28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 19 की मौत, 30 घायल

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि ढाका जा रही एमाद परिवहन द्वारा संचालित बस शिबचर के मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित हो गई. उन्होंने बताया कि पदमा ब्रिज के लोकार्पण के बाद यह एक्सप्रेस-वे पर सबसे भीषण हादसा है.

बांग्लादेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 30 अन्य घायल हो गये.

बस दुर्घटना तकनीकी खामी और तेज रफ्तार के कारण हुई

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि ढाका जा रही एमाद परिवहन द्वारा संचालित बस शिबचर के मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित हो गई. उन्होंने बताया कि पदमा ब्रिज के लोकार्पण के बाद यह एक्सप्रेस-वे पर सबसे भीषण हादसा है. उन्होंने कहा, माना जा रहा है कि बस दुर्घटना तकनीकी खामी और तेज रफ्तार के कारण हुई है.

कई घायलों की हालत गंभीर

मदारीपुर की उपायुक्त रहीमा खातून ने बताया कि मौके से 14 लोगों के शव बरामद किए गये, लेकिन अस्पताल ले जाते समय तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. उपायुक्त के मुताबिक, कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए शिबचर उपजिला स्वास्थ्य परिसर और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया है.

Also Read: पीएम मोदी ने भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का किया उद्घाटन, हाई स्पीड डीजल की होगी आपूर्ति

बस का एक टायर पंचर हो जाने के बाद बस नियंत्रण से बाहर हो गई

फरीदपुर में अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, ऐसा माना जाता है कि बस का एक टायर पंचर हो जाने के बाद बस नियंत्रण से बाहर हो गई. इसके बाद खाई में गिर गई.

घटना की जांच के लिए समिति गठित

उपायुक्त रहीमा खातून ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और वह दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवारों को 25,000 टका और घायलों को 5,000 टका दिया जाएगा. शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel