25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन के सबसे उम्रदराज इंसान ने 135 साल की उम्र दुनिया को कहा अलविदा, बेहद सरल था जीवन

China Oldest Person Passes Away चीन की सबसे उम्रदराज महिला अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया गया कि काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था.

China Oldest Person Passes Away चीन की सबसे उम्रदराज महिला अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था. अलीमिहान सेयती चीन की न सिर्फ सबसे बुजुर्ग महिला थीं, बल्कि वह सबसे बुजुर्ग शख्सियत भी थीं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार अलीमिहान सेयती चीन के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी. उनका निधन 16 दिसंबर को हुआ. मृत्यु होने तक सेयती का एक बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था. वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उनके 134वें जन्मदिन पर उन्होंने कई इंटरव्यू दिए. कई लोग ये दावा करते थे कि वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थीं. मौत होने से पहले तक वो बिना किसी मदद के दोस्तों के साथ घूमती थीं. कहती थीं कि उनके इतने साल तक जिंदा रहने के पीछे उनकी संस्कृति और वातावरण है.

बता दें कि कोमक्सरिक को एक दीघार्यु शहर के रूप में जाना जाता है, जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग व्यक्ति हैं. खबर के अनुसार स्थानीय सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए अनुबंधित डॉक्टर सेवा, मुफ्त वार्षिक शारीरिक जांच और मासिक सब्सिडी प्रदान की है.

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर अक्सर विवाद रहता है. दरअसल, इसे सही तरीके से पता कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है. पिछले महीने ही फिलीपींस के कबनकलान शहर में एक महिला की मौत हुई थी और उसे तब दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला बताया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लोला फ्रांसिस्का सुजानो की 124 साल की आयु में मौत हुई थी.

Also Read: पाकिस्तान: कराची में इमारत में विस्फोट, 10 की मौत, कई घायल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel