24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

China Taiwan Tension:जंग की तैयारी में चीन, अमेरिका को चेतावनी- ताइवान पर बड़े संकट को हवा देने से बाज आए

China Taiwan Tensions: चीन ने शनिवार को अमेरिका को आगाह किया कि वह ताइवान के मसले पर बड़े संकट को हवा देना प्रयास न करे. इधर, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ चीनी विमानों और जहाजों ने ताइवान जलडमरूमध्य में संवेदनशील मध्य रेखा को पार कर लिया.

China Taiwan Tensions: अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. चीन ने शनिवार को अमेरिका को आगाह किया कि वह ताइवान के मसले पर बड़े संकट को हवा देना प्रयास न करे. चीन का मानना है कि नैंसी पेलोसी की यात्रा की अनुमति देकर अमेरिका ने ताइवान पर उसकी संप्रभुता को चुनौती दी है.

ताइवान पर आक्रमण की तैयारी में चीन

बता दें कि हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा से चिढ़कर चीन ने ताइवान जलडमरूमध्य में अपना सैन्य अभ्यास शुरू किया है. अभ्यास के तीसरे दिन आज चीन के युद्धक विमानों ने घुसपैठ तेज की. इधर, ताइवान का कहना है कि उसने शनिवार को ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले कई चीनी विमानों और नौसैनिक जहाजों का पता लगाया है, जो उसके खिलाफ संभावित कृत्रिम हमला हो सकता है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ चीनी विमानों और जहाजों ने ताइवान जलडमरूमध्य में संवेदनशील मध्य रेखा को पार कर लिया, जो द्वीप को चीन की मुख्य भूमि से अलग करता है. जबकि, सैन्य अभ्यास के पैमाने से ये अटकलबाजी की जाने लगी है कि चीन, ताइवान पर आक्रमण के लिए तैयार हो रहा है.

चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका के दावों पर दी ये प्रतिक्रिया

हालांकि, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इन खबरों को खारिज कर दिया. वांग यी ने कहा कि अमेरिका का यह दावा कि चीन ने ताइवान जलडमरूमध्य में यथास्थिति को बदल दिया है, पूरी तरह से अफवाह और बदनाम करने की साजिश का हिस्स है. नोम पेन्ह में आसियान के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वाले वांग यी को यहां आधिकारिक मीडिया में यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि अमेरिका की सामान्य रणनीति यह है कि यह पहले समस्याएं पैदा करेगा और फिर उनका उपयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन उसका यह तरीका चीन पर काम नहीं करेगा.

Also Read: China Taiwan Tension: चीन से टेंशन के बीच ताइवान के मिसाइल डवलपमेंट ऑफिसर की लाश मिली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel