24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Presidential Election 2024: चीन आखिर क्यों चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप जीते चुनाव?

US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में चीन कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहा है. जानें इसके पीछे की वजह क्या है.

US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर चीन अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वह चाहता है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में जीत दर्ज करें. इस संबंध में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चीन चाहता है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो.

इलिनोइस से सांसद कृष्णमूर्ति ने क्या कहा?

इलिनोइस से सांसद कृष्णमूर्ति शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सांसद हैं. प्रतिनिधि सभा में चीन से जुड़े मामलों की एक समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्णमूर्ति ने कहा कि चीन के एक शीर्ष नेता ने एक पुस्तक लिखी है जिसका शीर्षक है ‘अमेरिका अगेंस्ट अमेरिका’…उन्हें लगता है कि वे इस तरह जीत जाएंगे. अमेरिका को हराने का एकमात्र तरीका यही है कि हम खुद को हरा दें.

चीन क्यों चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप जीतें चुनाव?

आगे सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा कि संसद में उनका काम चीन की अर्थव्यवस्था का अध्ययन करना है. मेरी बातों को गंभीरता से लें कि वे मोलभाव की मेज पर डोनाल्ड ट्रंप को देखना चाहते हैं क्योंकि वह अंतहीन व्यापारिक युद्ध शुरू करेंगे जिससे अमेरिकियों के लिए कीमतें बढ़ेंगी क्योंकि वह अमेरिका में श्रमिकों को प्रशिक्षित करने वाले कार्यक्रमों में कटौती करेंगे. इन सबसे बढ़कर ट्रंप अमेरिकियों को अमेरिकियों के खिलाफ खड़ा करेंगे और चीन यही चाहता है कि हम आपस में लड़ें.

कौन जीतेगा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव?

कृष्णमूर्ति ने कहा- हमें हराने का यही तरीका है लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. कमला हैरिस ने हमसे क्या कहा है? जब हम मिलकर लड़ते हैं, तब जीतते हैं. वह जानती हैं कि जब हम एक देश के रूप में लड़ते हैं तो हम जीतते हैं. जब हम एक टीम के रूप में लड़ते हैं तो हम जीतते हैं. यही कारण है कि जब नवंबर में कमला हैरिस जीतेंगी, तो हम जीतेंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : US Election: ‘डोनाल्ड ट्रंप गंभीर व्यक्ति नहीं’, कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel