26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस के कहर से भारत समेत पूरी दुनिया में मचा है हाहाकार, चीन में कम हो रहा है प्रकोप

चीन से पनपने वाला कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, जिसका असर भारत पर देखने को भी मिल रहा है. इस बीच, एक अच्छी खबर यह है कि चीन में इस खतरनाक वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. बुधवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस बात की पुष्टि की है.

बीजिंग : कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 38 और लोगों की मौत की जानकारी दी है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गयी है. वहीं, दुनिया भर में 3,100 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार रात तक चीन में कोविड-19 से 2,981 लोगों की जान गयी और कुल 80,270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यहां की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि दुनिया भर में घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,123 पर पहुंच गयी और 91,783 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) को मंगलवार को चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग से 119 नये मामलों की जानकारी मिली. इनमें 115 मामले हुबेई प्रांत से और वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इसकी राजधानी वुहान से सामने आये हैं. एनएचसी ने कहा कि मंगलवार को हुबेई के बाहर से केवल चार मामलों की जानकारी मिली, जो तीन फरवरी को सामने आए 890 मामलों से काफी कम है.

आयोग ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में वायरस के मामले घट रहे हैं. आयोग ने बताया कि 37 मौत हुबेई और एक मौत भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में हुई. इस बीच, मंगलवार को 143 नये लोग सामने आये, जिनमें संक्रमण का संदेह है. आयोग ने बताया कि देश भर में 520 लोगों के अब भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है. मंगलवार को ही गंभीर मामलों की संख्या 390 घटकर 6,416 पर पहुंच गयी, जबकि 2,652 लोगों को हालत में सुधार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया.

आयोग ने बताया कि मंगलवार तक चीन में कुल 80, 270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,981 की मौत हो गयी. वहीं, 27,433 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और 49,856 लोगों को सेहत में सुधार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel