22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Case In China: चीन में कोरोना से भारी तबाही, 60 हजार लोगों की मौत की खबर

चीन ने शनिवार को सूचना दी कि देश में दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक 59,938 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. महामारी की स्थिति पर आंकड़े जारी करने में सरकार की विफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बाद यह कदम सामने आया है.

चीन इस समय कोरोना से पूरी तरह तबाह हो चुका है. उसने जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार पिछले साल दिसंबर से अबतक कोरोना से करीब 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं, उसके अनुसार अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भरमार है. अस्पतालों में बेड की कमी हो गयी है. लोगों को फर्श पर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है.

चीन में कोरोना से दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक 59,938 लोगों की मौत

चीन ने शनिवार को सूचना दी कि देश में दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक 59,938 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. महामारी की स्थिति पर आंकड़े जारी करने में सरकार की विफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बाद यह कदम सामने आया है. आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है.

चीन में कोरोना से 54,435 लोगों की मौत

स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने कहा कि मरने वालों में सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 लोगों और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौत हुई होगी.

Also Read: Coronavirus News: भारत में कोरोना की स्थिति पर डॉ अरोड़ा की बात बेहद अहम, आप भी जानें

चीन में पाबंदी हटने के बाद कोरोना का आया कहर

चीन में शून्य कोविड को लेकर भारी विरोध और हिंसक प्रदर्शन के बाद शी जिनपिंग सरकार ने महामारी रोधी कदमों को अचानक हटा लिया. सरकार ने सभी पाबंदियों को वापस ले लिया. लेकिन इसका खामियाजा हुआ कि देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे. चीन ने दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था. उसके बाद यह पहली रिपोर्ट चीन की ओर से दी गयी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel