28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CoronaVirus Outbreak : कोविड 19 से दुनियाभर में 11000 से अधिक मौतें, जानें विश्‍वभर का हाल

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में चीन से फैले कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड 19) से शनिवार तक दुनियाभर में 11,737 लोगों की मौत हो गयी. इस वायरस ने 164 देशों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 277,106 संक्रमित हुए. इटली में 47,021 मामलों में से 4,032 लोगों की मौत दर्ज की गयी, जबकि 5,129 लोगों की सेहत में सुधार हुआ.

पेरिस : आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में चीन से फैले कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड 19) से शनिवार तक दुनियाभर में 11,737 लोगों की मौत हो गयी. इस वायरस ने 164 देशों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 277,106 संक्रमित हुए. इटली में 47,021 मामलों में से 4,032 लोगों की मौत दर्ज की गयी, जबकि 5,129 लोगों की सेहत में सुधार हुआ.

चीन में 81,008 मामले सामने आये, इनमें से 3,255 लोगों की जान चली गयी और 71,740 मरीज ठीक हुए. इटली और चीन के बाद सर्वाधिक ईरान में 1,556 मौत जबकि स्पेन में 1,326 और फ्रांस में 450 लोगों की मौत हो गयी.

करीब एक अरब लोग घरों में रहने को मजबूर

एएफपी की गणना के मुताबिक, दुनियाभर के 35 देशों में रहने वाले करीब 90 करोड़ लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, इनमें करीब 60 करोड़ लोग सरकारी प्रतिबंध के कारण घरों में हैं. कोलंबिया भी मंगलवार शाम से अनिवार्य एकांतवास लागू करेगा. ठीक ऐसा ही कदम तूनिसिया में रविवार से उठाया जायेगा. अमेरिका में भी सात राज्यों कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, इलिनोइस, पेनसिलवेनिया, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और नेवादा ने लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है.

भारत में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद भारत में 22 मार्च को जनता कफ्यू लगाया गया है. इस दौरान देशभर के सभी लोग सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में बंद रहेंगे. इस बीच कोई भी व्‍यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा. राज्‍य सरकारों ने भी इसमें सहयोग करते हुए अपने राज्‍य में इसे सख्‍ती से लागू करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मोदी ने आह्वान किया है कि सभी लोग अपने घर के खिड़की दरवाजे पर खड़े होकर शाम पांच बजे ताली, थाली आदि बजाकर उन लोगों का आभार व्‍यक्‍त करना है जो कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राहत कार्य में लगे हुए हैं.

कई देश कर रहे सख्त उपाय

स्विट्जरलैंड में अब तक अन्य देशों की तरह पूर्ण रूप से घरों में रहने का आदेश नहीं दिया गया था. हालांकि अब उसने घोषणा की है कि वह एक साथ पांच लोगों के एकत्र होने पर रोक लगायेगा और अगर दो लोग एक-दूसरे के बीच दो मीटर की दूरी नहीं रखेंगे तो जुर्माना लगेगा. वहीं, हैती, जॉर्डन, दोमिनिकन गणराज्य और बुर्किना फासो ने कर्फ्यू लगा दिया है.

कई देश की सीमाएं सील

राजस्व के लिए पर्यटन पर निर्भर रहने वाला क्यूबा भी मंगलवार से तीस दिन के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद करने की तैयारी में है. आइवरी कोस्ट और बुर्किना फासो ने इस सप्ताहांत अपनी सीमाएं बंद कर दी. ब्राजील भी सोमवार से कई देशों से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं सील करने जा रहा है.

व्यापार को नुकसान

फरवरी में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में स्मार्टफोन के प्रेषण में करीब 38 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. कनाडा की दो विमानन कंपनियों ने करीब 700 कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर काम से रोक दिया है. ग्वाटेमाला ने भी सोमवार से औद्योगिक उत्पादन को आंशिक रूप से रोकने की घोषणा की है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel