30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा जरूरी है मास्क पहनना, हजारों Coronavirus के मामले इसी से बचे, स्टडी का दावा

Mask, Mask price, Coronavirus, Coronavirus Protection : मास्क पहनने से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में हजारों गुना अधिक संभावनाएं बढ़ जाती है. यह खुलासा अमेरिका के एक रिसर्च संस्थान ने किया है. रिसर्च में कहा गया है कि मास्क पहनने वाले व्यक्ति कोरोना के 10 हजार अटैक से भी बच सकता है.

Mask, Mask price, Coronavirus, Coronavirus Protection : मास्क पहनने से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में हजारों गुना अधिक संभावनाएं बढ़ जाती है. यह खुलासा अमेरिका के एक रिसर्च संस्थान ने किया है. रिसर्च में कहा गया है कि मास्क पहनने वाले व्यक्ति कोरोना के 10 हजार अटैक से भी बच सकता है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रोसेडिंग ऑफ द नेशन एकेडमी में छपी रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्क लगाने से कई बार ऐसे वायरस के मरीज से बचा जा सकता है, जिन्हें वायरस के बारे में जानकारी नहीं है और वे संक्रमित हैं.

पीएएनएस ने यह शोध न्यूयॉर्क और इटली शहर के लिए किया है. शोध में पाया गया कि न्यूयॉर्क और इटली में जब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया तो मरीजों की संख्या में अचानक से बदलाव आई. बता दें कि न्यूयॉर्क में 17 अप्रैल और इटली में6 अप्रैल को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था.

Also Read: बनाया 70 हजार मास्क, अब खरीदने से कतरा रहे मुखिया

शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में बताया कि न्यूयॉर्क शहर में जब मास्क पहनना अनिवार्य किया गया तो मरीजों की बढ़ती संख्या में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई. न्यूयॉर्क में जहां अप्रैल में मरीजों की संख्या 7000 हजार अधिक थी, वहीं यह संख्या मई में 65000 के करीब हो गयी. इसके अलावा इटली में भी मरीजों के संक्रमण दर में कमी आई.

ब्रिटिश शोधकर्ता भी दे चुके हैं सलाह- इससे पहले, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लंदन के शोधकर्ता भी मास्क को लेकर सलाह दे चुके हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि मास्क सी कोरोना वायरस से बचा सकता है, इसके अलावा अभी कोई विकल्प नहीं है. शोधकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन लागू कर कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है. कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगना अनिवार्य किया जाना चाहिए.

देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के पार- देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 लाख 8 हजार कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 1 लाख 54 हजार ठीक हो चुके हैं. वहीं अबतक देशभर में 8800 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel