21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला, किम जोंग उन ने ऐलान किया आपातकाल

Coronavirus Update: कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में लगातार फैल रहा है. शनिवार सुबह तक एक भी कोरोना केस नही होने का दावा करने वाले देश उत्तर कोरिया में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया क्योंकि कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने का शक है. दक्षिण कोरिया से अवैध रूप से सीमा पार कर आए एक व्‍यक्ति में कोविड-19 संक्रमण का शक है. इसके बाद किम जोंग उन ने आपातकाल घोषित कर दिया है.

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में लगातार फैल रहा है. शनिवार सुबह तक एक भी कोरोना केस नही होने का दावा करने वाले देश उत्तर कोरिया में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया क्योंकि कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने का शक है. दक्षिण कोरिया से अवैध रूप से सीमा पार कर आए एक व्‍यक्ति में कोविड-19 संक्रमण का शक है. इसके बाद किम जोंग उन ने आपातकाल घोषित कर दिया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह जानकारी आते ही किम जोंग उन ने पोलित ब्‍यूरो की इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई. फिर आपातकाल की घोषणा कर दी और केसांग शहर में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिस व्यक्ति के कोविड-19 पॉजिटिव होने का शक है, वह तीन साल पहले दक्षिण कोरिया भाग गया था. अगर इस व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होगी तो उत्‍तर कोरिया की तरफ से पहली बार देश में कोरोना वायरस की मौजूदगी कबूली जाएगी.

Also Read: किम जोंग उन के देश उत्तर कोरिया की मदद के लिए भारत ने बढ़ाए हाथ, भेजी 10 लाख डॉलर की मेडिकल हेल्प

वह अब तक यही कहता आया है कि उसके यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है. संदिग्ध कोरोना मरीज 19 जुलाई को अवैध रूप से सीमा पार कर केसांग शहर में आया था. यह अभी तय नहीं है कि उसका कोरोना जांच हुआ है या नहीं. मगर, मेडिकल अधिकारियों ने उसे कोरेंटिन कर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश देज कर दी है. बता दें कि उत्‍तर कोरिया ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के साथ ही सीमा को बंद कर दिए थे. अप्रैल-मई माह में हजारों लोगों को शक के आधार पर कोरेंटिन किया गया था. मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया था.

दुनिया कोरोना से बेहाल

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में लगातार फैल रहा है. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 59 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. जबकि इस महामारी की चपेट में आकर छह लाख 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यहां संक्रमितों की कुल संख्या 41 लाख 74 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है जबकि अब तक अमरेकि में एक लाख 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ब्राजील में संक्रमितों की कुल संख्या 24 लाख के पास पहुंच गई है, 85 हजार से अधिक मौत हो चुकी है तीसरे पायदान पर भारत है जहां अब तक 13 लाख 37 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 31 हजार से अधिक हो चुकी है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel